Beauty tips : बालों को नेचुरली काला और घना बनाने के लिए ट्राई करें ये 2 होममेड ऑयल

Jass Jass
3 Min Read

सफ़ेद बालों को काला करने के लिए आजकल लोग अनेकों ही रहा के प्रोडक्ट्स इस्तेमाल करने लगे है। इन प्रोडक्ट्स के इस्तेमाल के बाद कुछ लोगों को काफी समस्याओं का भी सामना करना पड़ा क्योंकि इन्हें बनाते समय केमिकल्स का इस्तेमाल किया जाता है। जिसके कारण यह सिर और दिमाग के लिए बिल्कुल भी अच्छे  नहीं होते।

- Advertisement -

आज हम आपको बालों को काला करने के लिए घर पर ही हेयर ऑयल बनाना सिखाएंगे। जिसकी मदद से आपके बाल नेचुरल तरीके से काले होने लगेंगे और इस तेल के प्रयोग से आपको कोई नुकसान भी नहीं होगा। बल्कि इससे बाल मज़बूत और घने हो जायेंगे। तो चलिए आज हम आपको बालों को काला करने के लिए ऑयल बनाना सिखाते है।

बालों को काला करने के लिए बनाएं तेल

1.मेथीदाना मस्टर्ड ऑयल

मेथीदाना मस्टर्ड ऑयल बालों की समस्या के लिए बेहद कारगर साबित होगा। इसे बनाने के लिए हमें 1 चम्मच मेथीदाना, 1 चम्मच कलौंजी, 8 से 10 करी लीव्स और एक इंच अदरक चाहिए होगा। अब हम आपको इसे बनाना सीखते है। इस तेल को बनाना बेहद ही आसान है। 

- Advertisement -

इसे तैयार करने के लिए सबसे पहले आप एक कड़ाही लें और उसमें मेथीदाना, कलौंजी, करी लीव्स और अदरक के टुकड़ों को अच्छी तरह से रोस्ट कर लें। इसे रोस्ट करने के बाद आप इन सभी को ब्लेंडर में ब्लेंड करें और पाउडर तैयार कर लें और साथ ही दूसरी तरफ आप सरसों के तेल को गर्म कर लें।

तेल गर्म करने के बाद आप उसमें तैयार किया हुआ पाउडर डाल दें। थोड़ी देर तक इसे पकाने के बाद आप तेल को छानकर ठंडा होने के लिए रख दें और ठंडा होने के बाद आप इसे एक बोतल में रख लें।

- Advertisement -

2.अनियन शैल हेयर ऑयल

अनियन शैल हेयर ऑयल को तैयार करने के लिए आपको प्याज के छिलके 1 कटोरी 8 से 10 करी लीव्स, 7 से 8 लौंग, एक चम्मच कलौंजी और चार चम्मच कलौंजी का तेल चाहिए होगा। इसे बनाने के लिए सबसे पहले आप प्याज़, लौंग, क्लाउंजी और करी पत्ता सभी को भून लें। 

इन सभी को भुनने के बाद आप इसे ब्लेंडर में ब्लेंड कर लें। तैयार हुए पाउडर में कलौजी का तेल मिला दें। यह तैयार होने के बाद आप इसे एक शीशी में भर कर रख लें।

Share This Article