Hibiscus Hair Mask Homemade : आपके बालों को जड़ से मजबूत और घना बनाएगा इस फूल का तेल और हेयर मास्क, बाजार में आसानी से है उपल्ब्ध

Shivani
4 Min Read

काले और लंबे बालों की चाहत सबको होती है। बाल खूबसूरत हों तो अपने आप चेहरे और पूरी पर्सनालिटी में चार चांद लग जाते हैं। आजकल बाल लंबे रखने का ट्रेंड चल रहा है। लेकिन सबके बाल की ग्रोथ एक जैसी नहीं होती है। कुछ की हेयर ग्रोथ बहुत स्लो होती है। ऐसे में बालों की सही देखभाल करना जरूरी होता है। जिसको सुधारने के लिए खासकर महिलाएं महंगे शैंपू और तेल का इस्तेमाल करती हैं।

- Advertisement -

वैसे तो बाजार में आपको हेयर केयर से जुड़े कई तरह के प्रोडक्ट्स आसानी से मिल जाते हैं। लेकिन ये प्रोडक्ट्स कई तरह के हानिकारक केमिकल से भरे होते हैं। जो आपके बालों को पोषण देने की बजाय रुखा और बेजान बना देते हैं। लेकिन आज हम आपको गुड़हल के फूल से बने हेयर मास्क और तेल के बारे में बताने जा रहे हैं।

जिससे आपके बाल लंबे और घने हो जाएंगे।गुड़हल के फूल में ऐसे कई गुण मौजूद होते हैं जिससे आपके बालों का झड़ना बंद हो जाता है। इनसे आपके बालों को मजबूती भी प्रदान होती है। इसके साथ ही इससे आपके बालों की ग्रोथ को बढ़ावा मिलता है। गुड़हल के फूल के इस्तेमाल से बाल चमकदार और लंबे बनते हैं। तो चलिए आपको बताते हैं गुड़हल का तेल और मास्क बनाने का आसान तरीका।

- Advertisement -

गुड़हल के फूल का तेल बनाने का तरीका

गुड़हल का फूल बालों को कई फायदे देता है। इस फूल में पाए जाने वाले अमीनो एसिड्स और फ्लेवेनॉइड्स बालों को बढ़ाने में बेहद ही मददगार साबित होते हैं। इसके साथ ही, यह बालों को सूरज की हानिकारक किरणों से भी बचाता है। इस फूल के इस्तेमाल से सफेद बालों की दिक्कत भी धीरे-धीरे दूर होने लगती है। ऐसे में गुड़हल के फूल का तेल बनाने के लिए आप सूखे गुड़हल के फूल ले लीजिए।

- Advertisement -

फिर आप एक पैन में नारियल का तेल गरम करिए और उसमे सूखे गुड़हल के फूल डालकर पका लीजिए। जब फूल तेल में अपना रंग छोड़ दे तब आप समझ जाइए तेल पक गया है। अब आप इसे ठंडा होने के लिए कुछ देर ऐसे ही छोड़ दीजिए। ठंडा होने के बाद आप इस तेल को पूरे बाल में अच्छे से लगा लीजिए और लगभग पांच मिनट के लिए हल्के हाथों से मसाज कीजिए। आप इस तेल को एक घंटे बाल में लगाकर रखिए। इसके बाद शैंपू कर के बाल को अच्छे तरह से धो लीजिए।

हेयर मास्क बनाने का तरीका 

गुड़हल के फूल का मास्क बनाने के लिए गुड़हल के सूखे फूल और एलोवेरा जेल को मिक्सी में डालकर अच्छे से पीस लीजिए। अब इस पेस्ट को एक बाउल में निकाल लें। फिर अपने बालों में अप्लाई कर लीजिए। इस मास्क को लगभग बीस मिनट लगाकर रखिए। फिर शैंपू से बाल को अच्छे से धो लीजिए। आपको बता दें कि इन दोनों घरेलू नुस्खों को आप हफ्ते में एक बार अप्लाई कर लेंगी तो आपके बाल तेजी से बढ़ने लगेंगे। बालों के लिए गुड़हल के फूल को बहुत फायदेमंद माना जाता है। इनको बालों में लगाने से बाल काले और घने हो सकते हैं, जिनकी तमन्ना हर किसी को होती है।

Share This Article