हर किसी के घर में में गुड़हल का पौधा जरूर होता है हमरे गार्डन और हमरे बालकनी में भी गुड़हल का फूल जरूर दिख जाता है। हम गुड़हल का फूल का प्रयोग सबसे ज्यादा पूजा करने में करते है लेकिन क्या आप जानते है अगर आप गुड़हल के फूल का प्रयोग अपने फेस पर करते है तो इससे आपके फेस चमक उठेगा।
- Advertisement -
आज हम आपको ऐसा असरदार ब्यूटी टिप्स को बताने वाला हूँ जिसका अगर आप प्रयोग करेंगे तो तो आपका चेहरा चमक उठगेगा इसके लिए आपको गुड़हल का फूल का पौधा और गुड़हल के फूल की जरुरत पड़ेगी तो चलिए जानते है इस टिप्स को और कैसे करे इसका प्रयोग।
चलिए जानते है कैसे बनाए गुड़हल के फूल का फेस पैक
पेस्ट बनाने का पहला तरीका अगर आपके घर में भी गुड़हल का फूल खूब दिखता है और इसका प्रयोग अगर आप फेस को चमकाने के लिए करना चाहते है तो इसके लिए सबसे पहले आपको एक बर्तन लेना है अब आप इसमें गुड़हल के फूल के पाउडर को डाले अगर आपके पास गुड़हल के फूल के पाउडर नहीं है तो आप इस पाउडर को एक बार जरूर बना ले फिर आप इसमें साधारण पानी को मिला ले।
- Advertisement -
पेस्ट बनाने का दूसरा तरीका सबसे पहले आप 2 चमच गुड़हल के पाउडर को ले एक बर्तन में अब आप इसमें इसके बाद आप इसमें जरुरत के अनुसार आप दूध ले और फिर आप इसका पेस्ट को बना ले इसके बाद आपका पेस्ट बन कर तैयार हो चूका है।
पेस्ट बनाने का तीसरा तरीका अगर आपके घर में गुड़हल का फूल का पाउडर है तो आप एक बर्तन को ले इसके बाद आप गुड़हल के फूल का पाउडर ले इसके बाद आप इसमें फ्रेश एलोवेरा जेल को इसमें जरुरत के हिसाब से मिला ले इसके बाद आप इसको अच्छा से मिला ले अब आपका फेस पैक बन कर तैयार हो चूका है।
- Advertisement -
फेस पैक लगाने का तरीका
जब आपके पास गुड़हल फूल के पेस्ट बन कर तैयार हो जाए तो इसके बाद आप इसको अपने चेहरे पर लगा ले अच्छा से इसके बाद आप इस पेस्ट ले लेप को अपने फेस पर लगा ले और फिर आप इसको 20 मिनट के लिए छोर दे इसके बाद आप इसको साधारण पानी से धो ले।