आदि का प्रयोग हम घर में हर तरह से करते है अदरक वाली चाय हो या सब्जी बनाने में हम अदरक का प्रयोग घर में जरूर हर रोज ही करते है। इसके साथ साथ हम घर पर गार्डनिंग भी खूब करते है जिसमे हम फूल फल सहित कई अलग अलग चीज़ो का पौधा घर पर ही लगाते है। आज हम आपको बताने वाले है घर में परे डब्बे में ही कैसे आप आदि का पौधा लगा सकते है।
- Advertisement -
अगर आपके घर में कम जगह है तब भी आप आराम से घर में ही आप आदि घर में बेकार परे डब्बे में ही आदि ऊगा सकते है। इस तरह से आदि उगाने की विधि इतना कारगर है की कई लोग घर में ही अदरक को उगाते है वह भी घर में प्रयोग होने लायक अदरक को तो चलिए जानते है कैसे इस अदरक को उगाया जायेगा घर में ही।
इस तरह उगाए डब्बे में अदरक
अगर आपके घर में जगह काम है और कई असीसे प्लास्टिक के डब्बे होते है जो ऐसे ही फेके होते है तो आप इन प्लास्टिक के बोतल का प्रयोग कर के आप ढेर सारा टोकरी भर के अदरक ऊगा सकते है इसके लिए आपको सब पहले प्लास्टिक का डब्बा लेना है और इसको साफ़ कर ले और इसको अच्छा से काट ले।
- Advertisement -
इसके बाद आप इसमें आसानी से आप मिट्टी ले और इसमें उर्बरक को डाल कर आप इसको अच्छा से मिला ले और इसके बाद आप इस मिट्टी को डब्बे में डाले फिर आप दूसरी तरफ अदरक को दो से तीन टुकड़ो में तोर ले और इस अदरक को आप मिट्टी में गार दे और इसके ऊपर थोड़ा सा पानी छिरक दे इसके बाद फिर आप इसको करीब करीब 7 दिनों के लिए छोर दे आप देखेंगे की इसमें पौधे आने लगे है वही इस अदरक को रोपने के बाद आप इसकी सिचाई महीने में 2 बार जरूर करे इससे आपका अदरक बेहतर तरीके से बढ़ता रहेगा।