मौसम चाहे कोई भी हो इसका असर आपके चेहरे पर साफ दिखाई देने लगता है। गर्मी में स्किन में चिपचिपाहट और काली पढ़ने लगती है तो सर्दियों में त्वचा सिकुड़ने सी लगती है। ऐसे में लोग त्वचा को सुंदर बनाए रखने के लिए कई तरह की केमिकल से भरपूर क्रीमों का इस्तेमाल करने लगते है।
- Advertisement -
इससे आपकी त्वचा कुछ समय के लिए निखर तो जाति है परंतु कुछ समय बाद जब इन केमिकल्स का असर दिखाई देने लगता है तो स्किन खराब नज़र आने लगती है। आज हम आपको कुछ ऐसे नुस्खे बताएंगे जिसे अप्लाई करने के बाद आप नेचुरल तरीके से अपनी त्वचा को सुंदर बना सकते है।
चावल के पानी वाला टोनर
चावल के पानी का टोनर बनाना बेहद ही आसान है। इसके लिए आपको आधा कप चावल की जरूरत होगी। आप चावल को साफ पानी में भिगोकर रखें। इसको आप कम से कम आधा घंटा पानी में भिगोकर रखें। इसमें आप दस चम्मच गुलाब जल मिला लें। अब आप इस पानी को स्प्रे बॉटल में भरकर रख दें। इस तरह आपका चावल के पानी वाला टोनर बन कर तैयार है।
- Advertisement -
खीरे का टोनर
चेहरे को निखारने के लिए खीरा बेहद ही फायदेमंद साबित होता है। इस टोनर को बनाने के लिए आप खीरे का रस और विच हेजल दोनों को मिला लें। इसके इलावा आप चाहे तो अकेले खीरे के रस का टोनर भी बना सकते है। आप खीरे के रस में पानी मिला सकते है और चाहे तो खीरे के रस में एलोवेरा भी मिला सकते है। यह सभी मिश्रण चेहरे के लिए बेहद फायदेमंद है।
- Advertisement -
रोज वाटर टोनर
रोज वाटर टोनर बनाने के लिए सबसे पहले आप एक कप गुलाब जल और एक छोटा चम्मच ग्लिसरीन और आधा चम्मच एप्पल साइडर विनेगर लें। इन तीनों को अच्छे से मिला लें और स्प्रे बॉटल में रख लें। इस तरह आपका रोज वाटर टोनर बनकर तैयार है।