Shoes Clean Tips : सर्दियों में गीले जूतों को सुखाने में हो रही है परेशानी तो करें ये उपाय, जल्द ही हो जाएंगे ड्राई

Shivani
4 Min Read

सर्दियों के मौसम में सबसे बड़ी दिक्कत कपड़ो और जूतों को सुखाने की होती है। खासकर इस मौसम में गीले जूते आसानी से सूखते नहीं हैं और ज्यादा समय तक गिले रहने के कारण इनमें एक अजीब सी गंध भी आने लगती है। गीले जूते पहनने से पैरों में खुजली और संक्रमण हो सकते हैं।

- Advertisement -

वहीं गंदे जूतों को भी अगर साफ ना किया जाए तो ये पैरों में संक्रमण का कारण बनते हैं। ऐसे में सर्दियों के मौसम में अगर जूतों को धोना हो तो यह एक बड़ी चुनौती बन जाती है। कई दिनों तक कोहरे और बादलों के कारण मौसम खराब रहता है। सर्दियों में बाहर धूप नहीं निकलती है। जिससे जूतों को सुखाना बहुत ही मुश्किल हो जाता है। मगर आज हम आपके लिए कुछ ऐसे आसान तरीके लेकर आए हैं जिसकी मदद से आप जूतों को कुछ ही घंटों में सुखा सकते हैं। तो चलिए जानते हैं घर पर जूतों को जल्‍दी सुखाने का तरीका।

पेपर का करें इस्तेमाल

- Advertisement -

सर्दियों के मौसम में जूतों को सुखाने के लिए सबसे पहले अपने जूतों के इनसोल्स को खींच कर निकाल लें। अब उन्हें सूखने के लिए एक ओर रख दें। इनसोल्स आपके जूतों के अंदर रखे हुये कुशन वाले पैड्स होते हैं। इनसोल्स को एक ऐसी खिड़की पर रख दें जहां हल्की सी भी धूप आती हो। इसके बाद जूतों के अंदर पेपर का बॉल बनाकर भर दें। पेपर की ऐसी बॉल बनाइये कि उसको आपके जूतों के अंदर रखा जा सके। पेपर को जूतों की टो की ओर जितना अंदर धकेल सकें उतना अंदर भर दीजिये। अब जूते के बाहर भी पेपर लपेट लें। फिर पेपर को 2-3 रबर बैंड से कस दें और इन्‍हें भी कहीं हवा वाली जगह या धूप में रख दें। ऐसा करने से जूते कुछ ही घंटों में सूख जाएंगे।

टेबल फैन का भी कर सकते हैं इस्तेमाल

- Advertisement -

आपके घर में अगर टेबल फैन है तो आप धुले जूतों को डायरेक्‍ट इसके सामने रख दें। इस तरह रखें कि जूतों कें अंदर हवा तेजी से जाए। अब आप जूतों के अंदर से सोल निकाल लें और डोरी बाहर कर दें। टेबल फैन की तेज हवा के कारण जूते कुछ ही घंटों में आसानी से सूख जाएंगे।

हेयर ड्रायर भी है उपयोगी

कुछ जूतें खासतौर पर लेदर के जूते आपके ड्रायर की गर्मी से खराब हो सकते हैं। सबसे पहले जूते के नीचे या उसके डिब्बे पर देखिये कि क्या वे ड्रायर सुरक्षित हैं। अगर उन पर लिखा है कि वह ड्रायर सुरक्षित है तो आप इस विधि का प्रयोग कर सकते हैं। अगर आपके जूते गीले हो गए हैं तो आप इन्‍हें अपने हेयर ड्रायर की मदद से सुखा सकते हैं। आप हीटिंग मोड पर ड्रायर ऑन करें और जूते के अंदर की तरफ ब्‍लो करें। कुछ देर बाद आप नॉर्मल मोड में हेयर ड्रायर को ब्‍लो करें। ध्यान रखें कि जूतों के सूखने से पहले उन पर जो धूल और गंदगी लगी हो उसे झाड़ कर साफ़ कर लें। वरना उन पर धब्बे पड़ जाएंगे।अगर आपके पास जूते सुखाने के लिए अधिक समय है तो आप इन्हें धूप में प्राकृतिक रूप से सूखने के लिए रख दें।

Share This Article