देश भर में त्योहारों का सीजन शुरू हो चुका है। इन महीनों में देश के हर राज्य में जमकर त्योहार मनाए जाते है। इन सभी त्योहारों में सबसे प्रसिद्ध दिवाली का त्योहार है। जिसका महत्व हर धर्म के साथ जुड़ा हुआ है। ऐसे में सभी लोग इस त्योहार के आने से पहले अपने घरों की सफाई करने में जुट जाते है। दिवाली से पहले हर कोई अपने घर की अच्छे से सफाई करता है। सफाई करते समय कई बार कुछ चीज़ों को साफ करना बेहद मुश्किल काम हो जाता है।
- Advertisement -
इनमें से कई बार छिपकलियो से छुटकारा पाना बेहद मुश्किल काम हो जाता है। किचन हो या फिर घर का कोई भी कमरा, छिपकली हर कमरे में अपना स्थान बना ही लेती है। इसे में जब कभी हम साफ सफाई करने लगते है तो एक बार तो वह कमरे से बाहर निकल जाती है परंतु कुछ समय बाद वह फिर से घर में दिखने लगती है। तो इसके लिए आज हम आपको बेहद शानदार उपाय बताने जा रहे है। जिसे अप्लाई कर आप अपने घर से छिपकली को भगा सकते है।
होममेड स्प्रे
छिपकली को भगाने के लिए आप घर पर ही स्प्रे तैयार कर सकते है। इसे तैयार करने के लिए आप लहसुन, प्याज़, साबुन का पाउडर या फिर डेटॉल का पाउडर और लौंग पाउडर लें। इसके बाद आप इन सभी चीज़ों को मिक्स कर लें और साथ ही आप इसे एक स्प्रे बॉटल में डाल लें। इस तरह बेहद ही आसानी से आपका स्प्रे बनकर तैयार है। अब आप इस स्प्रे को इस्तेमाल कर सकते है।
- Advertisement -
जहां भी आपको छिपकली नज़र आती है वहां आप इस स्प्रे का इस्तेमाल करें। इसके इस्तेमाल से आपके घर में छिपकली आना बंद हो जाएगी। यह एक बेहद ही फायदेमंद उपाय है। इसे इस्तेमाल करके बेहद से लोगों को घर में छिपकलियों से छुटकारा भी मिला है। इसके इलावा आप काली मिर्च वाली स्प्रे का भी इस्तेमाल कर सकते है। इसे बनाना बेहद ही आसान है। इसे बनाने के लिए आप पानी लें और उसमें काली मिर्च को पीस कर डाल दें। इसके बाद आप इसे स्प्रे बॉटल में डाल कर अप्लाई कर सकते है।