Cleaning Carpet Tips : कालीन पर लगे जिद्दी दाग होगा छूमंतर जानिए टिप्स

yummyindian
3 Min Read

ठण्ड हो या गर्मी कई घरो में कालीन जरूर होता है, कालीन का अगर आप प्रयोग करते है तो यह देखने में बेहद ही शानदार होता है लेकिन यह गन्दा भी बहुत ज्यादा होता है क्यों की कालीन पर सबसे ज्यादा पैर ही लगता है और जहा पर पैर लगेगा वह जगह बहुत ही गन्दा होगा और उस जगह पर दाग भी बहुत ज्यादा लगेगा। वही जब कालीन गन्दा होता है, तो उसको साफ़ करने में बहुत मुश्किल होने लगती है।

- Advertisement -

कई ऐसे टिप्स है, अगर आप इसको अपना लेंगे तो आपके लिए कालीन को साफ़ करना बेहद ही आसान हो जाता है, यह टिप्स बिलकुल घरेलु है और इस टिप्स से अगर आप कालीन धोते है तो आपके पैसे काम लगेंगे और आपके कालीन चकाचक भी मिनटों में हो जायेगा तो चलिए जानते है इस टिप्स को अपना कर कैसे आप कालीन को साफ़ करेंगे।

चलिए जानते है इस टिप्स को

बेकिंग सोडा का प्रयोग अगर आप भी अपने कालीन को साफ़ करना चाहते है तो आप बेकिंग सोडा का प्रयोग कर के आप अपने कालीन को चकाचक बना सकते है। इसके लिए आप सबसे पहले पानी ले फिर आप इस पानी में बेकिंग सोडा को मिला कर एक घोल बना ले फिर आप इस बेकिंग सोडा के मदत से आप अपने कालीन को रगड़-रगड़ कर साफ़ कर ले इससे आपका कालीन बिलकुल चका चक हो जायेगा।

- Advertisement -

सम्पू और पानी का प्रयोग सम्पू और पानी से करे साफ़ अगर आपके घर में सेम्पु है तो आप आराम से आप अपने कालीन पर लगे दाम को धो सकते है, इसके लिए आप एक बर्तन में पानी गर्म कर ले इसके बाद आप पानी में आप सेम्पु मिला ले और फिर आप एक कपड़े के सहारे से आप गन्दी कालीन को साफ़ करे इससे आपका कालीन बिलकुल चकाचक साफ़ हो जायेगा।

- Advertisement -

इन बातो का रखे ख्याल साफ़ करने में नहीं होगी परिसानी 

वही अगर आप साफ़ करने में ज्यादा मेहनत नहीं करना चाहते है तो इसके लिए आपको कालीन को एक दिवार पर रख कर इसको साफ़ करे इससे आपका कालीन बिलकुल नए जैसे हो जायेंगे, और आपको काम से काम मेहनत करनी पड़ेगी।

Share This Article