हर किसी के घर में चीनी का प्रयोग हर रोज होता है। वही चीनी का प्रयोग करने की वजह से हम कई बार चीनी की ढक्कन को बंद करना भूल जाते है ऐसे में चीनी गीली हो जाती है और पूरी चीनी में नमी पहुंच जाती है ऐसे में चीनी खराब होने भी लगता है। चीनी जब गिला हो जाता है तो हम चीनी को धुप में भी रखते है लेकिन ऐसे में चीज़ी और खराब होने लगता है।
- Advertisement -
कुछ ऐसे टिप्स है जिसको अगर आप अपना लेंगे तो इससे आपका चीनी अगर गिला हो चूका है और नमी भी बढ़ चूका है तो इससे आपका चीनी बिलकुल फ्रेश हो जायेगा और चीनी में थोड़ा भी नमी नहीं रहेगा तो चलिए जानते है इस टिप्स को।
चलिए जानते है इस टिप्स को कैसे चीनी से नमी को दूर करे
अगर आपके भी चीनी में नमी आ चूका है और आपका चीनी गिला हो चूका है और इससे आपका चीनी खराब हो रहा है तो आपको इसके लिए सबसे पहले चीनी को एक पेपर पर डाले और इसको साधारण हवादार वाले जगह पर इसको 1 घंटे के लिए छोर दे ध्यान दे की इसमें चींटी नहीं लगाना चाहिए इसके बाद आप इस चीनी को दुबारा डब्बे को सूती कपड़े से पोछ कर आप चीनी को डब्बे में डाले।
- Advertisement -
इसके बाद आप इस एक सूती कपड़ा ले और इसमें आप थोड़ा सा चावल डाले और फिर आप इस चावल के पोटली को बना ले और फिर आप इसको चीनी के अंदर डाले ध्यान रहे की अगर आपका चीनी ज्यादा है और आपका चीनी ज्यादा गिला है तो आप ज्यादा पोटली को बनाए और इस चीनी के डब्बे में रख दे इसके बाद आप देखेंगे की आपका चीनी 2 से 4 दिनों में बिलकुल फ्रेश हो चूका है और इससे पका चीनी बिलकुल फ्रेश हो जाएगा।
अगर आप इस टिप्स को अपना कर चीनी को फ्रेश रखते है तो इससे आपका चीनी बिलकुल फ्रेश रहेगा और आपका चीनी बिलकुल भी गिला नहीं रहेगा तो आज ही आप इस टिप्स को अपना ले।