घर में खाना बनाने वाले और सब्जी बनाने वाले कड़ाही हमेशा काली रहती है और यह देखने में बहुत ही ख़राब लगता है। वही इस तरह के कड़ाही को साफ़ करने में हमें बहुत ही दिकतो का सामना करना परता है। लेकिन कुछ ऐसे भी टिप्स है जिसको अपना कर आप कड़ाही को चुटकियो में पहले जैसा नया कर सकते है तो चलिए जानते है इस टिप्स को अभी।