अब सर्दी का मौसम बस आने ही वाला है। सर्दी का नाम आते ही सबसे पहले दिमाग में ठंडा पानी आता है। जिससे सर्दियों में नहाना मुश्किल हो जाता है। खासतौर पर सुबह के समय में ठंडे पानी से नहाना मुश्किल है, इसलिए लोगों के घरों में गीजर चलने लगाता है। लेकिन गीजर चलाने में बिजली की काफी खपत होती है। ऐसे में कुछ लोग तो कम गीजर चलाते हैं, लेकिन कई घरों में ज़्यादा लोग होने के कारण गीजर लंबे समय तक चलाना पड़ता है।
- Advertisement -
ऐसे में बहुत से लोगों के लिए इतना बिजली बिल दे पाना संभव नहीं हो पाता। जिस कारण वे अपने घरों में गीजर भी नहीं लगवाते हैं। अगर आप उन लोगों में से एक हैं जिन्होंने सर्दीयों के मौसम में गर्म पानी के लिए अभी तक गीजर नहीं खरीदा है तो इस निवेश के लिए तैयार हो जाइए। आज हम आपको एक ऐसे तरीके के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे आपको बिना बिजली के चौबीसों घंटे गर्म पानी मिल सकेगा। अगर आपने इसे घर पर लगा लिया तो बिना बिजली के आप आराम से गर्मा-गर्म पानी का इस्तेमाल कर सकेंगे। तो चलिए जानते हैं बिना गीजर लगाए हमेशा नल से कैसे मिलेगा गर्म पानी।
सोलर वॉटर हीटर
- Advertisement -
सोलर वाटर हीटर सूरज की रोशनी से चलता है। इसमें स्टोरेज टैंक मौजूद होता है और साथ ही इसमें सोलर कलेक्टर्स भी होते हैं। बता दें कि सोलर कलेक्टर पानी को गर्म करने का काम करता है। वहीं वाटर टैंक पानी को लंबे समय के लिए स्टोर करने का काम करता है। सोलर वाटर हीटर बहुत काम का होता है। इसके लिए आपको गीजर की तरह दीवार पर तोड़फोड़ करने की जरुरत नहीं पड़ती है। इसके अलावा इससे बिजली का बिल भी नहीं बढ़ेगा।
आप अपनी ज़रूरत के हिसाब से अलग-अलग कपैसिटी के साथ इसे खरीद सकते हैं। सोलर वाटर हीटर बाज़ार में आसानी से उपलब्ध है। आप इसे ई-कॉमर्स प्लैटफॉर्म जैसे – एमेजॉन या फ्लिपकार्ट से भी खरीद सकते हैं। इंडिया मार्ट पर लिस्ट किए गए सोलर वाटर को ग्राहक 18000 रुपये में खरीद सकते हैं।
- Advertisement -
बता दें कि ये 18000 रुपये वाला सोलर वॉटर हीटर सौ लीटर की कपैसिटी के साथ आता है। बाज़ार में हैवल्स या वी-गार्ड जैसी अन्य पॉपुलर ब्रांड के सोलर हीटर मौजूद हैं। सोलर वॉटर हीटर पानी गर्म करने के लिए प्राकृतिक सूर्य की रोशनी का उपयोग करते हैं। यह गर्म पानी उत्पन्न करने का सबसे प्रभावी तरीका है जिससे महंगी बिजली की बचत भी होती है। आपके और आपके परिवार के लिए वर्षों तक परेशानी मुक्त गर्म पानी सुनिश्चित करने के लिए यह एक बेहतर विकल्प बन सकता है।