Besan Face Pack : चेहरे की चिकनाहट से है परेशान तो बनाए बेसन से यह तीन पेस्ट, खिल उठेगी त्वचा

Jass Jass
3 Min Read

चेहरे को चमकाने और दाग धब्बे हटाने के लिए हम अक्सर ही कई चीज़ों का इस्तेमाल करते है। जिनमें से बेसन इसके लिए बेहद ही कारगर है। बेसन को चेहरे पर लगाने से चेहरा चमक उठता है और साथ ही यह फिंसी और किल मुंहासे को भी दूर कर देता है। अगर हम बेसन के साथ कुछ चीज़ें मिलाकर फेस पैक तैयार करते है तो इसका असर और भी बढ़ जाता है।

- Advertisement -

अगर आप भी चहरे के चिकनाहट है परिसन तो आपको परिसन होने की जरुरत नहीं है क्यों की कुछ घरेलु टिप्स ऐसी है जिसको अगर आप अपना लेंगे तो आपका चेहरा बिलकुल खिल उठेगा और यह बहुत आसान भी है और इसमें कोई खर्च भी नहीं होगा आपका तो चलिए जानते है इस नुस्खे को।

सुंदर त्वचा के लिए बेसन के फेस पैक

बेसन स्किन से एक्सेस ऑयल को दूर करता है जिससे की चेहरे पर चिपचिपाहट दूर होती है और चेहरा खिल उठता है। आप बेसन से अलग अलग फेस पैक भी बना सकते है। इसके लिए आप हल्दी, गुलाब जल और एलोवेरा का इस्तेमाल कर सकते है। यह सभी चीज़े आपके चेहरे को निखारने में मदद करेगी।

- Advertisement -

1. बेसन और हल्दी

बेसन और हल्दी से बनाया गया फेस पैक आपके चेहरे के लिए बेहद उपयोगी है। इससे आपके चेहरे पर एक चमक सी आ जायेगी। आप बेसन में हल्दी और दूध मिला लें और इस पैक को 20 मिनट तक लगा रहने दें।

- Advertisement -

2. बेसन और एलोवेरा

एलोवेरा भी चेहरे को निखारने का काम करती है। अगर आप इसका जूस भी बनाकर पीते है तो इससे आपके शरीर को बेहद फायदा होगा। बात करे फेस पैक की तो बेसन और एलोवेरा को आप एक कटोरी में मिला ले और फिर इसे कुछ देर तक अपने चेहरे पर अप्लाई करें।

3.बेसन और गुलाब जल

बेसन और गुलाब जल से बना पेस्ट आपके चेहरे की चिपचिपाहट को दूर करेगा। इसे भी आप एक कटोरी में मिला ले और फिर आधे घंटे तक चेहरे पर लगा रहने दें। इससे आपके चेहरे की चिपचिपाहट दूर होगी और चेहरा खिल उठेगा।

TAGGED:
Share This Article