अक्सर शरीर के अन्य हिस्सों की अपेक्षा अंडरआर्म्स की त्वचा काली होती है या फीकी पड़ी रहती है उसकी त्वचा बाकी त्वचा की तुलना में ज्यादा गहरी होती है बहुत से लोग आम लाइटनिंग का प्राकृतिक तरीका चुनते हैं आइए जानते हैं इस से रिलेटेड कुछ घरेलू नुस्खे जिनका उपयोग करके आप अंडर आर्म्स लाइटनिंग कर सकती हैं
- Advertisement -
₹10 में चमक जाएंगे अंडर आर्म्स की काली स्किन जानिए नुस्खे
अंडर आर्म्स लाइटनिंग के लिए आप आलू को कद्दूकस करके इसका रस निचोड़ लें और फिर अंडर आर्म्स पर लगाएं 10 मिनट तक इसे लगा रहने दें और इसके बाद ठंडे पानी से धो लें
- Advertisement -
इसका कलर हल्का करने के लिए आप दूध गुलाब जल और संतरे के छिलके का पेस्ट बनाकर भी लगा सकते हैं सूख जाने के बाद इसे धो ले यह प्रोसेस सप्ताह में दो से तीन बार करें
अडरआर्म्स को साफ करने के लिए आप नींबू का भी प्रयोग कर सकते हैं नींबू के रस को इफेक्ट जगह पर लगाएं और 10 मिनट के बाद इसे ठंडे पानी से धो लें
- Advertisement -
हल्दी और नींबू का पेस्ट मिलाकर affected area पर लगाएं और अच्छे से सूख जाने के बाद धो लें या फिर आप इसको नारियल के तेल की मसाज से भी रंग हल्का कर सकते हैं
एंडरआर्म्स को नारियल के तेल से मसाज करें सप्ताह में दो से तीन बारकरने के बाद आप देखेंगे काले अंडरआर्म्स अब साफ हो रहे हैं कोई भी प्रोसेस करने के बाद अंडर आर्म्स को मॉइश्चराइज करना ना भूले।