सिल्क की साड़ियों को नए जैसा बनाकर रखें इन टिप्स और ट्रिक्स के साथ

yummyindian
3 Min Read

अक्सर हम क्या करते हैं कि हम सिल्क साड़ी पहनने के बाद उसको हम लॉन्ड्री में धोने के लिए दे देते हैं क्योंकि हमें इस बात का डर होता है अगर हम सिल्क साड़ी को घर पर जाएंगे तो उसका चमक खत्म हो जाएगा और फिर पहनने में भी अच्छा नहीं लगेगा तो इस समस्या का हल आज मैं आपके लिए ले कर के आई हूं कि आप घर पर सिल्क साड़ी को कैसे धोएं :-

- Advertisement -

जब कभी भी आप सिल्क साड़ी को धोते हैं तो ध्यान रहे की साड़ी को कभी भी गर्म पानी से नहीं धोआ जाता और सिल्क साड़ी धोने के लिए सबसे पहले आप एक बाल्टी में ठंडा पानी ले और उसमें साड़ी डालकर के साड़ी को अच्छे से पानी सोख लेने दे और इसे 1/2-1 घंटे के बाद ही आप धोने के लिए जाए ।

अब आप एक बाल्टी में पानी भर लें और उसमें दो चम्मच विनेगर डालकर के मिला ले और फिर आप इसमें साड़ी को 15 मिनट तक सोखने के लिए छोड़ दें ध्यान रहे कि ज्यादा विनेगर का इस्तेमाल नहीं करना है ।

- Advertisement -

आप आप 15 मिनट बाद विनेगर वाली बाल्टी से साड़ी को निकाल ले और धोने के लिए माइल्ड डिटर्जेंट का इस्तेमाल करें ध्यान रहे कि डिटर्जेंट अशरफ ज्यादा नहीं होना चाहिए और यह डिटर्जेंट आपके साड़ी को ना सिर्फ साफ करेगा बल्कि इसकी सूत भी लंबे समय तक चलता है, और साड़ी का कलर भी बरकरार रहता है

अब आप साड़ी को डिटर्जेंट्स से निकाल कर के एक बाल्टी में पानी भर कर के उसे धो लेवे  पर ध्यान रहे कि सिल्क साड़ी धोते समय उस बाल्टी में बाकी के अन्य कपड़े ना हो नहीं तो आपके सिल्की साड़ी के कलर या चमक खराब हो सकती है।

- Advertisement -

सिल्क साड़ी को धो लेने के बाद अब आप इसे धूप में ना फैला कर के अगर आप इसे बालकनी की छाया में सुख आते हैं और अगर बालकनी में छाया नहीं है तो आप साड़ी के ऊपर से एक कॉटन टॉवल रखते क्योंकि तेज धूप में सुखाने से साड़ी का कलर खराब होने का डर होता है ।

आप सिल्क साड़ी सूख जाने के बाद आप इससे अच्छे से फोल्ड करके रख दें अगर आप इसे आयरन करना चाहती हैं या प्रेस करना चाहती हैं तो आप पेपर बिछाकर के या फिर कॉटन का कपड़ा बिछाकर के प्रेस कर ले ध्यान रहे कि आयरन या प्रेस ज्यादा गर्म नहीं होना चाहिए उसे नार्मल टेंपरेचर पर ही साड़ी को आयरन करें ।
pic by desi nuskhe

Share This Article
Leave a comment