सिर्फ एक चीज से लोहे के बर्तन पर लगे जान को आप आसानी से हटा सकते हैं जानिए कैसे

yummyindian
4 Min Read

अक्सर हमारे घर में लोहे के जो पुराने बर्तन होते हैं जो कि हम प्रयोग में नहीं ला रहे होते हैं उन पर जंग लग जाती है ।लेकिन क्या आप जानते हैं आप इसे आसानी से साफ कर सकते हैं जंग लगने की वजह से कई बार बहुत सारे बर्तन खराब भी हो जाते हैं। जंग लगने लोहे के बर्तनों की एक आम समस्या है हम इसे हटाने के लिए एक बेहतरीन उपाय आप सभी के पास लेकर आए हैं एक ऐसी चीज के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे आप लोहे के बर्तनों पर लगे जाम को आसानी से हटा सकते हैं

- Advertisement -

बेकिंग सोडा का इस्तेमाल करें

  • बेकिंग सोडा जंग को हटाने में बहुत ही ज्यादा कारगर साबित होता है। घर की साफ-सफाई तथा बदबू को दूर करने के लिए बेकिंग सोडा का उपयोग बहुत प्रचुर मात्रा में किया जाता है।
  • लोहे के बर्तनों पर जाम हटाने के लिए भी आप बेकिंग सोडा का प्रयोग कर सकते हैं इसके लिए पहले दो कप पानी को हल्का गर्म कर लें और
  • इसमें 2 चम्मच बेकिंग सोडा एक चम्मच नींबू का रस डालकर अच्छे से मिला ले अब इस मिश्रण में टूथब्रश या फिर कोई भी ब्रश को डिप करें और जंग वाली जगह पर अच्छे से लगाकर कुछ देर के लिए छोड़ दें।
  • आधे घंटे के बाद इसे सेंड पेपर से रगड़ कर साफ़ कर ले और इसके बाद पानी से धो लें पानी से साफ करने के बाद इसे धूप में सुखा ले और तेल से ग्रीस करके रखें

बेकिंग सोडा और चूना का करें इस्तेमाल

- Advertisement -
  • बेकिंग सोडा के साथ चूना मिलाकर आप किसी भी चीज की जंग हटाने की अच्छी कोशिश कर सकते हैं ।यह जंग के क्रिस्टल को सक्रिय और नरम कर देता है जिससे इसे आसानी से हटाया जा सकता है।
  • आप इन दोनों के इस्तेमाल से जिद्दी से जिद्दी जंग को आसानी से हटा सकते हैं इसके लिए दो चम्मच चुना में एक चम्मच बेकिंग सोडा और पानी की कुछ एक बूंदों को डालकर एक पेस्ट जैसा बना लीजिए और इस पेस्ट को जंग वाली जगह पर अच्छे से लगाकर छोड़ दें
  • करीब आधे घंटे के बाद आप सैंडपेपर से इसे रगड़ कर साफ़ करें और पानी से धो लें पानी से धोने के बाद धूप में सुखाकर इसे ग्रीस करके रखें

कुछ टिप्स लोहे के बर्तनों को बचाने के लिए

  • लोहे के बर्तनों में एसिड वाले भोजन नहीं बनाने चाहिए क्योंकि लोहा एसिडिक फूड्स के साथ बहुत ज्यादा रिजेक्ट करता है और इससे लोहे में जंग लग सकती है
  • कई दिनों तक ना इस्तेमाल करने की वजह से भी लोहे में जंग लगती रहती है इसलिए लोहे के बर्तनों का नियमित इस्तेमाल करना चाहिए
  • लोहे के बर्तनों को अधिक दे पानी के संपर्क में नहीं रखना चाहिए किसे बर्तन जल्दी खराब हो जाते हैं
  • लोहे के बर्तनों को नमी वाली जगह पर भी नहीं रखना चाहिए इसे भी बर्तन में जंग बहुत जल्दी लग जाती है

- Advertisement -
Share This Article