दोस्तों रोटियां तो हर घर में बनती हैं लेकिन इन्हें बनाने के बाद लोहे के जले हुए तवे को साफ करना बहुत बड़ी समस्या होती है ।तवे पर रोटी बनाते हुए आटा गिर जाता है या फिर इस से जलकर चिपक जाता है। यह चीजें ज्यादा होती है जब हम तवा पर पराठा वगैरह भी बनाते हैं ।अगर आप भी त्वा को बहुत अच्छे से साफ करना चाहती हैं तो बिना कोई झंझट के यह उपाय आजमाकर देखें। इससे तवा आसानी से साफ हो जाएगा ।
- Advertisement -
- लोहे के तवे को साफ करने के लिए त्वा को गर्म करें और इस पर एक चम्मच नींबू का रस डालकर विनेगर डाले साथ में थोड़ा सा नमक भी डालें और नींबू के छिलके से इस तवा को स्क्रब करें ध्यान रहे तवा ज्यादा गर्म नहीं होना चाहिए नहीं तो आप के हाथ जल जाएंगे ।थोड़ी देर साफ करें और इसे स्क्रबर की सहायता से रगड़ कर पानी से धो लें
- अगर आपके घर की गैस फ्लेम धीमी जल रही है तो एक बड़ा चम्मच नारियल तेल में मिट्टी का तेल बराबर मात्रा में मिलाएं और 1 सीसी में भरकर रख लें और किसी मोटी सुई की सहायता से बर्नर से गंदगी को निकाल दे और रुई के फाहे या मुलायम सूती कपड़े को नारियल और मिट्टी के तेल में डुबोकर बर्नर के ऊपर अंदर और बाहर अच्छे से तेल लगा देंगे ।फिर इसे एक बार और पीन से साफ करें
- थोड़ी देर बाद इसे साफ करें।अब बर्नर को चूल्हे पर लगाकर गैस ऑन करें आप देखेंगे गैस की फ्लेम पहले से अच्छी जल रही है।
- गैस बर्नर को आप ईनो से भी साफ कर सकते हैं गैस बर्नर को इनो से साफ करने के लिए एक कप गर्म पानी में आधा कप नींबू का रस औr ईनो का पैकेट मिलाकर उसमें गैस बर्नर को डुबोकर 2 घंटे के लिए छोड़ दे 2 घंटे बाद इसे स्क्रबर की सहायता से रगड़ कर छुड़ाएं और पानी से धो लें आप देखेंगे गैस बर्नर बिल्कुल साफ हो जाएंगे।