आज हम आप सब के लिए एप्पल अंजीर मिल्कशेक की रेसिपी लेकर आये हैं। यह रेसिपी बहुत अच्छी है। आप ईसे अपने घर पर जरूर बनाएं। यह सेहत के लिए बहुत अच्छी होती है।एप्पल अंजीर मिल्क शेक बमन में ज्यादा मेहनत नही लगती है। बस इसे बनानाने की कुछ ज़मग्रि आप इक्कठा कर लेंवे ।
- Advertisement -
एप्पल अंजीर मिल्क शेक बनाने के आवश्यक सामग्री
2 सर्विंग
- Advertisement -
2 एप्पल
300 ग्राम मिल्क
- Advertisement -
1/4 चमच इलायची पाउडर
8-10 बादाम
4-5 अंजीर
स्वाद अनुसार चीनी
2-3 बादाम गार्निशिंग के लिए
एप्पल अंजीर मिल्क शेक बनाने का तरीका
सबसे पहले एप्पल को धो कर छिलके के साथ ही काट कर मिल्क में डाले अब अंजीर के छोटे छोटे टुकड़े करे ओर उसमे डाले अब बादाम और स्वादअनुसार चीनी डाले ओर ब्लेंडर में डाल कर ब्लेंड कर ले । ब्लेंड करके उसमे छिलके के साथ पीसी हुई इलायची पाउडर डाले ओर मिक्स करे। अब गिलास को चॉकलेट सिरप से साजये और इश्मे शेक डालकर सर्व करें।