अक्सर किचन में कोई ना कोई मीठा खाद्य पदार्थ रखा ही जाता है जिससे कि रोज रोज खरीदने की आवश्यकता ही ना पड़े लेकिन इन्हें रखना बहुत मुश्किल होता है क्योंकि इनके डिब्बों पर चीटियां जाकर जम जाती हैं और इनकी झुंड से छुटकारा पाना भी मुश्किल होता है क्योंकि यह मीठी चीजों में लगने के बाद वहां से हटती भी नहीं है और गुड या शक्कर को खराब कर देती है ऐसे में परेशान होने की जरूरत नहीं है हम चीटियां भगाने का एक आसान नुस्खा आप लोग के लिए लेकर आए हैं इसे अपनाकर आप चीटियों को दूर रख सकते हैं
- Advertisement -
मीठी चीजों में लगी हुई चीटियों से छुटकारा पाने के लिए यह उपाय जरूर अपनाएं
आप चाहती हैं कि घर में चीटियां ना आए तो डिब्बे के आसपास लहसुन छीलकर रखें चीटियों को लहसुन की महक बर्दाश्त नहीं होती है आप चाहे तो नीम के पत्तों का भी इस्तेमाल कर सकते हैं नीम k पत्ते गुड या सक्कर के डिब्बे में डाल कर सकती हैं इसकी खुशबू से चीटियां दूर चली जाती हैं
- Advertisement -
कॉफी पाउडर की स्मेल चीटियों को एकदम पसंद नहीं आती यह उन्हें जला देती है कॉफी पाउडर चीटियों को किसी भी चीज में जाने से रोकती है गुड़ के डिब्बे में आसपास पाउडर कॉफी का पाउडर डाल सकती हैं इसके साथ ही चीनी स्टोर करने के लिए एयरटाइट डब्बे का प्रयोग करना चाहिए इससे इसमें चींटियां नहीं लगती और यह गिला भी नहीं होता है