मिनटों में चाकू कैंची और कद्दूकस की धार तेज करने का तरीका

yummyindian
1 Min Read

किचन में अक्सर लगातार प्रयोग होने के कारण चाकू कैची या कद्दूकस का धार कम हो जाता है इससे फलों और सब्जियों को काटने में भी ज्यादा समय लगता है अक्सर लोग इसे फेंक देते हैं या दूसरे खरीद कर लाते हैं लेकिन अगर आपको कुछ ऐसे तरकीब बता दिए जाएं जिससे आप घर बैठे ही इसे इसकी धार तेज कर सके तो क्यों ना करें ऐसे में आपको चाकू फेंकने की जरूरत बिल्कुल नहीं है घर पर पड़ी हुई एलुमिनियम फाइल की मदद से आप चाकू की धार को तेज कर सकते हैं

- Advertisement -

मिनटों में चाकू कैंची और कद्दूकस की धार तेज करने का तरीका 

इसके लिए सबसे पहले आपको एलमुनियम फाइल का एक गोला बनाना होगा और फिर चाकू को एक प्लेटफार्म पर रखकर एलुमिनियम फाइल से रगड़ना होगा इससे चाकू की धार तेज हो जाएगी

- Advertisement -

कैंची की धार तेज करने के लिए कैची के बीच में एलुमिनियम फाइल को रखें और इससे इसके दोनों सिरों पर रगड़े दोनों किनारों पर 10 मिनट तक झगड़ते रहें इसके बाद आप देखेंगे कैंची की धार तेज हो गई है जानकारी अच्छी लगे तो आर्टिकल लाइक करें।

Share This Article