मिक्स वेज सब्जी बनाने की विधि | Mix Veg Recipe in Hindi

yummyindian
1 Min Read

मिक्स वेज सब्जी बनाने की विधि | Mix Veg Recipe in Hindi:आज हम आप सभी के लिए बहुत ही जायकेदार मिक्स वेज सब्जी की रेसिपी लेकर आए हैं। जो की बहुत ही आसानी से घर पर बन जाता है यह खाने में बहुत ही स्वादिष्ट लगता है और आप इसे डिनर में बना सकते हैं। मिक्स वेज की सब्जी अक्सर जब हम रेस्टोरेंट्स वगैरा जाते हैं तो खाते हैं ।इसे आप घर पर भी अपने तरीके से अपने पसंद के अनुसार बना सकते हैं ।मिक्स वेजिटेबल सब्जी ( Mix Veg Recipe in Hindi ) बहुत ही स्वादिष्ट होती हैं |ये सारी सब्जियों को मिलाकर बनाई जाती है इसे बनाना बहुत आसान हैं | मिक्स सब्जी ( Mix veg Recipe ) को आप रोटी, पूरी या परांठे के साथ परोस सकते हैं | तो आइये देखते है Mixed Vegetable Sabji ये रेसिपी |

- Advertisement -

Share This Article