Malai bread roll एक बहूत ही स्वादिष्ट रेसिपी है जिसे हम ब्रेड और मलाई को मिलाकर बनाते हैं अगर घर में मिठाई खत्म हो गई है और साथ ही साथ उसमें मेहमान भी आ गए हैं तो आप झटपट से घर पर ही बना सकती हैं ब्रेड तो सबके घर में मौजूद होता है और साथ ही दूध की मलाई भी सबके घर पर मौजूद होती है ।तो बहुत कोमन से दो आइटम है जिन्हें हम मलाई ब्रेड रोल में इस्तेमाल करने वाले हैं इसे बनाने में आपको कोई झंझट नहीं होने वाला है बच्चे बड़े-बड़े सभी उसको बहुत पसंद से खाएंगे और आप इसे बना के 3 से 4 दिन के लिए स्टोर भी कर सकते हैं
- Advertisement -
यह स्वादिष्ट लगता ही है लेकिन अगर यह आप मेहमानों के सामने रखते हैं तो यह तो उनको आपका दीवाना बना ही देगा मलाई ब्रेड रोल एकदम कॉमन से रेसिपी है जिसे बनाने में कोई भी झंझट नहीं है इसे बनाने में हमें 10 से 15 मिनट का टाइम लग सकता है और इससे हम बनाएंगे 2 लोगों के लिए तो चलिए दोस्तों शुरू करते हैं यामी इंडियन के किचन से मलाई ब्रेड रोल की रेसिपी मलाई ब्रेड रोल बनाने के लिए।
मलाई ब्रेड रोल बनाने की आवश्यक सामग्री
- Advertisement -
सबसे पहले हमें जो सामग्री चाहिए वह है स्लाइस ब्रेड चार से पांच चम्मच मलाई 2से 3 चम्मच चीनी All dry fruits जो भी आपके पसंद के हो इन्हें काट करए।क कटोरी में रख ले इसी के साथ हमें चाहिए चार चम्मच कंडेंस दूध सारी सामग्री एक जगह इकट्ठा कर ले
मलाई ब्रेड रोल बनाने की विधि
- Advertisement -
चलिएअब हम मलाई ब्रेड रोल बनाने की प्रोसेस में आगे बढ़ते हैं सबसे पहले ब्रेड के किनारों को चाकू या कैंची से काट लेंगे और इसके बाद बेलन से इसे पतला कर लेंगे।एक कटोरी में चीनी और मेवा डालकर मिस करें और इसी के साथ ही इसमें मिक्स करें मलाई
इस पेस्ट को ब्रेड के अंदर रखें और उसके बाद उसे रोल करें इस तरीके से आप के छह रोल बन के तैयार हो जाएंगे।और उन्हें एक प्लेट में सजा ले फिर इसके ऊपर से आपको सारे ब्रेड के ऊपर एक चम्मच कंडेंस्ड मिल्क डालना है और आप चाहें तो इसे चेरी या फिर कोई भी जेली कैंडी से सजा सकते हैं ।
तो दोस्तों बहुत ही आसान तरीके से हमने माली ब्रेड रोल की रेसिपी आपके सामने रखी आप इसे अपने घर पर बनाइए और सभी को खिलाइए साथी अगर रेसिपी पसंद आई हो तो पोस्ट को लाइक और कमेंट करना ना भूलें धन्यवाद।