मटर पनीर रेसिपी (Matar paneer Recipe)

yummyindian
1 Min Read

मटर पनीर रेसिपी/ पनीर रेसिपी : पनीर से बनी किसी भी रेसिपी के लिए हम सबका जी तो ललचाता ही रहता है ऐसे में हम हमेशा जुगाड़ करते हैं कि कुछ नई डिश बनाई जाए लेकिन पनीर की सारी रेसिपी में मटर पनीर की रेसिपी सबसे ज्यादा पसंद की जाती है मुंह में पानी आ जाता है। आज हम आपको बताने जा रहे हैं मटर पनीर की आसान सी रेसिपी जिसे डिनर में तो बना ही सकते हैं साथ ही घर आने वाले मेहमनों के सामने भी बनाकर सर्व कर सकते हैं। मटर पनीर को आप नान या लच्छा परांठा के साथ भी परोस सकते हैं। मटर पनीर की रेसिपी देखने के लिए नीचे दिए गए वीडियो पर क्लिक करें।

- Advertisement -
  • कुल समय35 मिनट
  • तैयारी का समय05 मिनट
  • पकने का समय30 मिनट
  • कितने लोगों के लिए 4

Share This Article