रसोई में ऐसे कई अप्लायंसेज होते हैं जो किचन के लिए बहुत मददगार साबित होते हैं जैसे माइक्रोवेव इंडक्शन कुकर इलेक्ट्रिक केतली आदि इन्हीं में से एक है मिक्सर जार जिसे जूस बनाने या मसाला आदि पीसने के लिए प्रयोग किया जाता है ।
- Advertisement -
कई बार मसाला पीसने या जूस बनाने से मिक्सर ब्लेड की धार कम हो जाती है इससे चीजों को पीसने में बहुत दिक्कत आती है या इसका आधार बनाने के लिए हमें बाजार भी जाना पड़ता है आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताने वाले हैं जिससे आप आसानी से मिक्सर ब्लेड की धार को आसानी से बढ़ा सकते हैं आइए इन्हें जानते हैं।
मिक्सर ब्लेड की धार बढ़ाने के लिए
- Advertisement -
- आप नमक का इस्तेमाल कर सकते हैं इसके लिए आप मिक्सर जार में चार से पांच चम्मच नमक डालें नमक की क्वांटिटी आप बढ़ा भी सकते हैं इसके बाद इसे ढकन लगा कर चलाएं। 5 मिनट चलाने के बाद आप देखेंगे मिक्सर ब्लेड की धार तेज हो चुकी है।
- बालू का करें प्रयोग बालू के प्रयोग से भी मिक्सर ब्लेड की धार आराम से तेज कर सकते हैं मिक्सर जार में आधा लेवल में बालू भरे और इसे फुल स्पीड में चलाएं बालू के रगड़ने से ब्लेड आसानी से तेज धार वाले हो जाएंगे यह जानकारी अच्छी लगी तो आर्टिकल लाइक करें।