ब्रेड कैरेमल पॉपकॉर्न की यह बेहतरीन रेसिपी आपको बहुत पसंद आएगी एक बार जरूर ट्राई करें

yummyindian
1 Min Read

आज हम आप सबके लिए कैरेमल ब्रेड पॉपकॉर्न की रेसिपी लेकर आए हैं यह बहुत ही स्वादिष्ट होता है आप इसे हल्के फुल्के ब्रेक में यूज कर सकते हैं इसमें ब्रेड स्लाइसेज को ईसमें काटकर कैरेमल सिरप में डुबाया जाता है अगर आपका दिल हमेशा कुछ ना कुछ मंच करने का करता रहता है तो आप यह रेसिपी जरूर आजमाएं हम इसे 2 लोगों के लिए बना रहे हैं

- Advertisement -

कैरेमल ब्रेड पॉपकॉर्न बनाने की आवश्यक सामग्री

  • 4 ब्रेड स्लाइस
  • 6 टेबल स्पून चीनी
  • 4 टेबल स्पून पानी
  • 3 टेबल स्पून
  • मक्खन6 टेबल स्पून
  • दूध1 टेबल स्पून घी

कैरेमल पॉपकॉर्न बनाने की विधि

- Advertisement -
  • इसे बनाने के लिए सबसे पहले ब्रेड के स्लाइस इसको किनारे हटाकर छोटे टुकड़ों उसमें काट ले। एक पैन में घी गर्म करें और इस में ब्रेड k टुकड़ों को क्रिस्पी होने तक भून लें ।
  • उसके बाद उसी पैन में चीनी और पानी डालें चासनी जब चीनी सुनहरी रंग की होने लगे तब इसमें ब्रेड क्यूब्स डालकर इसे चासनी से कोट कर दे हमारा कैरेमल पॉपकॉर्न बनकर तैयार है इसे आप डब्बे में स्टोर करके महीनों खा सकती हैं

Share This Article