बचे हुए खाने से बनाए एकदम नया और मजेदार नाश्ता /Leftover food Recipe | Breakfast Recipe :आज कल की भागदौड़ भरी जिंदगी में किचेन में खाने का बच जाना आम बात सी हो गयी है जो हम आगे चल कर या तो फेक देते हैं या फिर किसी पशु को खिला देते हैं लेकिन क्या आपको पता किचेन में इन बचे हुए खाने से आप मजेदार डिशेस बना सकते है , आज हम इस आर्टिकल में इन्ही सब बातों पर ध्यान देने वाले हैं । आईये जानते हैं कुछ ऐसे ही मजेदार पकवनो के बारे में जो हमारे किचन क लिए बहुत ही काम आने वाले हैं ।
- Advertisement -
बची हुई रोटी
बची हुई रोटी को लंबाई में करते हुए हम इसकी पतली पतली डोरियां बना लेंगे और फिर इन्हें चाइनीज स्टाइल में जिस तरीके से चौमिन या पास्ता बनता है उस तरीके से पकाकर खाए यह रेसिपी आपको बहुत ही ज्यादा पसंद आएगी बची हुई रोटियों को उनके बीच में आलू का चोखा और कुछ टुकड़े प्याज के और हरी मिर्च के उन पर सजा कर उन्हें रोल कर दें और फिर पैन में हल्का सा तेल डालकर रोटी के रोल को सेक ले इस तरीके से बहुत ही मजेदार स्नेक बनके तैयार होगा जिसे हम शाम के चाय पर खा सकते हैं
- Advertisement -
बचे हुए चावल
बचे हुए चावल को हम प्याज और टमाटर हरी मिर्च डालकर और थोड़े मसाले डालकर फ्राई कर सकते हैं और यह हमारा फ्राइड राइस बनके प्यार हो जाएगा जो कि काफी टेस्टी लगे या फिर अब बचे हुए चावल को थोड़ा सा बेसन एक प्याज बारीक कटा हुआ दो बड़ी हरी मिर्च कटी हुई और साथ ही मसाले और नमक ऐड करके इसे मसल कर पकोड़े छान सकते हैं इससे यह शाम के लिए एक मजेदार नाश्ता के रूप में तैयार हो सकता है ।