पूजा में इस्तेमाल होने वाले पीतल के बर्तनों को मिनटों में साफ करने का तरीका

yummyindian
3 Min Read

घर में ऐसी बहुत सारी चीजें होती हैं जिनकी सफाई हम अच्छे से नहीं कर पाते इसे नियमित रूप से इस्तेमाल तो करते हैं लेकिन समय की कमी और सही तरीका ना पता होने के कारण इनकी सफाई अच्छे से नहीं हो पाती ।

- Advertisement -

कुछ ऐसे ही वस्तुओं में से पूजा में इस्तेमाल होने वाले पीतल के दिए आते हैं ।पीतल का दिया घर में सुबह-शाम नियमित रूप से पूजा के लिए इस्तेमाल किया जाता है लेकिन इसके बावजूद इसमें भी जमी कालीख जमा हो जाती है और आसानी से साफ नहीं होती।आज हम आप सब के लिए ऐसे उपाय लाए हैं जिससे आप आसानी से पूजा के बर्तन साफ कर सकते हैं

करें नमक और नींबू का इस्तेमाल

- Advertisement -

दिए को साफ करने के लिए आप इसे 5 मिनट गुनगुने पानी में डालकर रखिए और इसके बाद आधे नींबू के रस में आधा चम्मच नमक मिलाएं और इस मिश्रण से दीए को स्क्रब करते हुए इस पर लगाए ,थोड़ी देर इस मिश्रण को लगाकर छोड़ दें। लगभग 10 मिनट बाद आपको फिर स्क्रबर से इसे रगड़ना है आप देखेंगे पुराना गंदा पीतल का दिया बिल्कुल ही साफ हो चुका है यह विकल्प आप पूजा के और सारे बर्तनों पर भी कर सकते हैं इससे यह मिनटों में साफ हो जाएंगे।

इमली के गुदे का इस्तेमाल करें

- Advertisement -

बर्तनों को साफ करने के लिए आप इमली के गूदे का इस्तेमाल कर सकती हैं 10 ग्राम इमली को आधे घंटे के लिए पानी में भिगो कर रखें जब यह सॉफ्ट हो जाए तो इसे स्क्रबर की सहायता से पीतल के बर्तनों पर लगा दीजिए और 15 मिनट के लिए छोड़ दीजिए। 15 मिनट बाद इसे स्क्रबर पानी से साफ करके धोले। आप देखेंगे बर्तन एकदम नए जैसे हो गए हैं

सफेद सिरके का करें इस्तेमाल

पूजा के बर्तन साफ करने के लिए सफेद सिरके का भी इस्तेमाल कर सकते हैं एक कप पानी में 4 चम्मच सफेद सिरका डालकर इसमें बर्तन को 15 मिनट के लिए डूबा कर रखें और इसके बाद स्क्रबर की सहायता से रगड़ कर पानी से धो ले या आसानी से साफ हो जाएंगे ।तो दोस्तों है ना पीतल के बर्तनों को साफ करने के बिल्कुल आसान उपाय आप इन्हें अपनाकर बताइए आप को ये आर्टिकल कैसा लगा

 

Share This Article