हमने से ज्यादातर लोग हर हफ्ते बाथरूम की सफाई तो जरूर करते हैं लेकिन वहां रखिए अन्य चीजों को साफ करना भूल जाते हैं अक्सर लोग बाथरूम की सफाई में बाल्टी और मग की सफाई करना भूल जाते हैं और धीरे-धीरे इन पर गंदगी जमकर मग और बाल्टी पीली पड़ जाती है ध्यान दीजिए दोस्तों आपको इन्हें भी साफ करना बहुत ही जरूरी होता है क्योंकि यह हमारे सेहत पर बहुत असर छोड़ते हैं आज हम कुछ ऐसे तरीके लाए हैं जिससे आप बातों की बाल्टी आसानी से साफ कर सकते हैं और जो बिल्कुल ही चमक उठेगा
- Advertisement -
बाथरूम की मग और बाल्टी साफ करने का आसान तरीका
इसे साफ करने के लिए आप कोई भी टॉयलेट क्लीनर का प्रयोग कर सकते हैं हाथों का बचाव करते हुए सावधानी पूर्वक टॉयलेट क्लीनर बाल्टी और मांग पर अच्छे से लगा दे इसके बाद इसे आधे घंटे ऐसे ही रहने दे आधे घंटे बाद हाथों पर ग्लव्स लगाकर स्क्रबर की सहायता से बाल्टी और मग को रगड़ के धोले आप देखेंगे बाल्टी और मग बहुत ही ज्यादा चमचमा उठे हैं।