पके हुए केले को सड़ने से इस तरीके से बचाएं

yummyindian
2 Min Read

आज हम जानेंगे पके हुए केले को बहुत ज्यादा दिनों तक कैसे स्टोर किया जा सकता है लोगों की अक्सर शिकायत होती है की केले बहुत जल्दी खराब हो जाते हैं महज 2 दिन के बाद इनका रंग काला पड़ने लगता है ऐसे में पके केले को खराब होने से बचाने के लिए यह उपाय आपके बहुत काम आएंग

- Advertisement -

केले को लंबे समय तक खराब होने से कैसे बचाएं

  • इसे लंबे समय तक खराब होने से बचाने के लिए इसके डंठल पर प्लास्टिक या किसी पेपर से रेप कर दें तो यह जल्दी खराब नहीं होते हैं
  • अगर केले को आप हैंगर में टांग के रखते हैं तो ऐसे में केले बहुत ज्यादा दिनों तक सड़ते नहीं है ।
  • आप इसे विटामिन सी के टेबलेट के उपयोग से भी बचा सकते हैं विटामिन सी का टेबलेट पानी में घोल दे और केले को उस में भिगोकर रखें तो यह सड़ते नहीं है
  • केला कभी फ्रिज में नहीं रखना चाहिए अगर आप इसे फ्रीज में लंबे समय तक स्टोर करना चाहते हैं तो इसे एयरटाइट डिब्बे में डाल कर रखे तब यह लंबे समय तक काला नहीं पड़ेगा अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो यह फ्रिज की गैस से आसानी से खराब हो जाता है।

- Advertisement -

Share This Article