नींबू के छिलकों को फेंकने की बजाय इस तरीके से करें इस्तेमाल

yummyindian
3 Min Read

दोस्तों हम जानते हैं कि नींबू के बहुत सारे फायदे होते हैं और हम इसके साथ अच्छी तरीके से परिचित भी हैं लेकिन इन सब बातों के पीछे हम किसी चीज को अनदेखा करते हैं तो वह है नींबू के छिलके ।नींबू के छिलके हम तुरंत ही कचरे में डाल देते हैं लेकिन ऐसा करना गलत होता है। जब आप इसके बारे में अच्छी चीजें जान जाएंगे तो कभी आप नींबू के छिलकों को कचरे में फेंकने की गलती नहीं करेंगे इसे बहुत तरीके से इस्तेमाल किया जा सकता है और इन्हें भी खाया जा सकता है आइए जानते हैं इन्हें कैसे इस्तेमाल करते हैं

- Advertisement -

नींबू के छिलकों को फेंकने की बजाय इस तरीके से करें इस्तेमाल 

किचन की सफाई के लिए नींबू के छिलकों का प्रयोग किया जा सकता है ढक्कन वाले डिब्बे में सफेद सिरके के साथ नींबू के छिलके डाल दे। 1 से 2 दिन के बाद इसे छानकर स्प्रे बोतल में भर लें। आपका ऑल परपज क्लीनर बनकर तैयार है ।इसे आप किचन टॉप वगैरा की सफाई कर सकते हैं।

- Advertisement -

अगर आपको पानी की केतली साफ करनी है और इसमें आपका हाथ नहीं पहुंच रहा है तो इसमें नींबू के छिलके आपके मददगार हो सकते हैं। पानी की केतली में पानी उबालें और इसमें नींबू के छिलके डालकर आधे घंटे के लिए ऐसे ही छोड़ दें ।इसके बाद आप इसे धो लीजिए आप देखेंगे पानी की केटली अच्छे से साफ हो गई है। स्टील के बर्तन में दाग धब्बे पड़ चुके हैं तो नींबू का छिलका नमक के साथ और उस बर्तन पर रगड़े।आपको तुरंत ही इसके ऊपर चमक नजर आएगी।

चेहरे को साफ करने के लिए भी नींबू के छिलकों का इस्तेमाल किया जा सकता है ।चावल का आटा नींबू के छिलके को सुखाकर पाउडर बना लें इसके बाद से बराबर मात्रा में मिलाकर पेस्ट बनाएं और चेहरे पर लगाएं आपके चेहरे को अच्छे से साफ करेगा ।अगर आप खाने में नींबू का जेस्ट रेसिपीज में डालते हैं तो यह आपके शरीर को बहुत सारा फायदा भी देता है।दांतों की सफाई के लिए नींबू के छिलकों को सुखाकर पाउडर बनाया जा सकता है या आपने नींबू k जेस्ट को मिलाकर मक्खन में भी मिला सकते हैं इसे डालने से इसका स्वाद और भी ज्यादा बढ़ जाता है

- Advertisement -
Share This Article