धनिया और नारियल की चटनी की रेसिपी।coconut chutney with coriander plant.

yummyindian
2 Min Read

अलग-अलग तरह की चटनी खाने का स्वाद बढ़ा देती है बैटरी पकवान में चटनी का अहम रोल होता है इसीलिए हमारे देश भारत में किसी भी वक्त भोजन में दो या तीन तरह के चटनी जरूर बनाते हैं जिसे खाने का जाएगा और भी ज्यादा बढ़ जाता है और मेहमान भी वाह-वाह करके भोजन का लुफ्त उठाते हैं चटनी बनाने की सीरीज में हम आपके लिए फिर से एक विशेष तरह के चटनी लेकर प्रस्तुत हुए हैं जो हम बनाएंगे धनिया और नारियल से आइए जानते हैं नारियल और धनिया की चटनी कैसे बनाते हैं

- Advertisement -

धनिया की चटनी बनाने की आवश्यक सामग्री

सबसे पहले हम को इसकी सामग्री इकट्ठा करेंगे इसकी सामग्री मैं सबसे पहले हमें चाहिए 50 ग्राम धनिया आधा कब नारियल गिरी 2 से 3 चम्मच दही ,2 से 3 हरी मिर्च, इसी के साथ ही आपको लेना है स्वादअनुसार नमक एक चौथाई चम्मच जीरा और आवश्यकतानुसार पानी

- Advertisement -

नारियल और धनिया की चटनी बनाने की विधि 

सबसे पहले हम धनिया और हरी मिर्च को छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लेंगे और इसमें हम ऐड करेंगे नारियल की गिरी और फिर स्वाद अनुसार नमक दही और जीरा इन सब को अच्छे से मिक्स कर लेंगे और इसे मिक्सर बाउल में डालेंगे फिर इसमें थोड़ा सा पानी डालेंगे और अच्छे से इन्हें पीस लेंगे पीसने के बाद इसे मिक्सर बाल से बाहर निकाले और खाने पर सब करें आपको नारियल और धनिया की चटनी की रेसिपी कैसी लगी हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं और साथी अगर यह आर्टिकल पसंद आए तो इसे लाइक भी कीजिए धन्यवाद।

- Advertisement -
Share This Article