त्योहारों पर घर बैठे बनाइए बेसन पेड़ा की रेसिपी सभी को बहुत पसंद आएगी

yummyindian
2 Min Read

बेसन पेड़ा बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय मिठाई है जिसे की चीनी दूध और बेसन से बनाया जाता है यह स्वाद में बहुत हद तक बेसन के लड्डू जैसा ही लगता है बस फर्क इतना ही है कि पेड़े की बनावट और लड्डू की बनावट में अंतर होता है अगर आप भी त्योहारों पर घर पर मिठाईयां बनाना चाहते हैं वह भी पूरी शुद्धता के साथ तो आप घर पर बेसन पेड़ा जरूर बनाएं यह रेसिपी आपको बहुत पसंद आएगी आइए जानते हैं घर पर बेसन पेड़ा कैसे बनाते हैं

- Advertisement -

बेसन पेड़ा बनाने की आवश्यक सामग्री

  • 1 कप बेसन
  • 1/4 कप मिल्क पाउडर
  • 1 कप दूध
  • 1/2 कप घी
  • 1/2 कप कद्दूकस किया हुआ नारियल
  • 3/4 कप पिसी चीनी

बेसन पेड़ा बनाने की विधि

- Advertisement -

बेसन पेड़ा बनाने के लिए सबसे पहले एक पैन में एक चौथाई कप घी गर्म करें फिर इसमें बेसन डालकर धीमी आंच पर भूनें यह सुगंधित हो जाए तब इसमें एक चम्मच और भी डालें और अच्छी तरीके से मिलाएं

2 से 3 मिनट में घी छोड़ने लगेगा और सुनहरा भूरे रंग का हो जाएगा

- Advertisement -

अब इस पैन में मिल्क पाउडर और कद्दूकस किया हुआ नारियल डालें और सारी सामग्री को अच्छे से मिक्स करें

फिर इसमें दूध डालकर फेट ले इस मिश्रण को चलाते हुए सभी गांठे अच्छे से तोड़ लेंगे जब बेसन दूध को सोख लेगा तब यह किनारों को भी छोड़ने लगेगा

अब इसी पैन में पिसी हुई चीनी डालें और चीनी के घुल जाने तक पकाएं फिर आप इसमें एक दो चम्मच घी भी डाल सकते हैं इसे अच्छे से चलाते रहेंगे तो यह अब सारे किनारों को छोड़ने लगेगा इसी पॉइंट पर आप गैस बंद कर लीजिए और इस मिश्रण को ठंडा होने दीजिये

ठंडा हो जाने के बाद इसकी छोटी-छोटी लोइयां निकालें और इसे बेसन के पेड़े बना ले अब इसे ड्राई फ्रूट से सजाएं और ठंडा करके परोसे।

Share This Article