ड्राई पनीर मंचूरियन रेसिपी – Dry Paneer Manchurian Recipe In Hindi: नमस्ते दोस्तों। आज हम आप सभी के लिए ड्राई पनीर मंचूरियन की रेसिपी लेकर आए हैं यह रेसिपी अक्सर हम रेस्टोरेंट में खाना खाने के दौरान मनाते हैं क्योंकि यह बहुत ही लोकप्रिय है और इसे इंडोचाइनीस शैली में बनाया जाए तो इसका स्वाद और भी ज्यादा बढ़ जाता है ।ड्राई पनीर मंचूरियन स्टार्टर में या डिनर में भी बना सकते हैं ।इसकी रेसिपी देखने के लिए नीचे दिए वीडियो पर क्लिक करें।