जले हुए गैस स्टोव को आसानी से साफ करें इस तरीके से

yummyindian
2 Min Read

अक्सर हमारे घरों में गैस स्टोव पर खाना बनाते बनाते यह जल जाता है। और इसके चारों तरफ भूरे रंग की परत जम जाती है इसके कारण हमारा स्टाफ गंदा लिखने लगता है ।ऐसे में इसकी सफाई करना बहुत ही जरूरी होता है ।आज हम कुछ ऐसे खास तरीके लाए हैं जिन के साथ आप गैस स्टोर के ऊपरी हिस्से को और अंदर के हिस्से को अच्छे से साफ कर सकते हैं। इसी के साथ आप इन तरीकों से गैस बर्नर को भी साफ कर सकते हैं इससे साफ करने के बाद गैस बर्नर अच्छी तरीके से फ्लेम जलाने लगेंगे ।

- Advertisement -

आइए जानते हैं कुछ आसान उपाय 

  •  गैस स्टोव को साफ करने के लिए फिटकरी और कोल्ड ड्रिंक का प्रयोग किया जा सकता है ।एक कटोरी में कोल्ड ड्रिंक और दो चम्मच फिटकरी पाउडर अच्छे से मिला ले इस मिश्रण को गैस स्टोव पर लगाकर 15 मिनट के लिए छोड़े। फिर इससे स्क्रबर की सहायता से रगड़े और पानी से धोकर साफ कर ले ।
  •  इसी के साथ आप गैस स्टोव को साफ करने के लिए फिटकरी और नींबू का भी प्रयोग कर सकते हैं। फिटकरी के पाउडर में नींबू का रस मिलाकर गैस स्टोर पर लगाकर 1 घंटे के लिए छोड़ दें। इसके बाद स्क्रबर की सहायता से इसे रगड़े और पानी से धो लें। गैस स्टोव एकदम चमकने लगेगा।
  •  गैस स्टोव की सफाई करने के लिए कुछ बातों का ध्यान जरूर दें इस दौरान गैस की सप्लाई को बंद रखें ।हो सके तो गैस स्टोव के पाइप निकाल दें और सफाई के तुरंत बाद ही गैस का प्रयोग ना करें इसे अच्छे से सूख जाने दे फिर प्रयोग करें।

- Advertisement -

Share This Article