जब इन बातों का रखें ध्यान तभी कर सकेंगे मीठे तरबूज की पहचान

yummyindian
2 Min Read

दोस्तों अक्सर हम तरबूज खरीदते समय मीठे तरबूज ना खरीद पाने के कारण ठगे जाते हैं। तरबूज कच्चा है या पका हुआ है इसकी पहचान हमें काफी बड़े-बड़े लोग ही बता पाते हैं तो आखिर ऐसा क्या है जिससे वह लोग इसे बाहर से देखकर ही पहचान जाते हैं कि तरबूज अंदर से मीठा है या कच्चा है।

- Advertisement -

आज हम कुछ ऐसे ही टिप्स आप सबके लिए लेकर आए हैं जिससे आप मीठे तरबूज की पहचान आसानी से कर सकेंगे आइए जानते हैं

मीठे खरबूज पहचानने के लिए टिप्स और ट्रिक्स

- Advertisement -

तरबूज खरीदते समय इसे एक हाथ में पकड़कर और दूसरे हाथ से इस पर थपकी मारे अगर तरबूज से आने वाली आवाज टप टप की होती है तो यह पका हुआ माना जाएगा।

अगर इससे तेज आवाज आ रही है तो भी यह पका हुआ होता है मगर आवाज नहीं आ रही हो तो इसे कच्चा मान सकते हैं।

- Advertisement -

इसी के साथ अगर तरबूज पर गहरी गाढ़ी हरी लाइनें हैं तो यह तरबूज मीठे होते हैं यानी अगर तरबूज चटक रंग के हैं तो यह तरबूज मीठे होते हैं हल्के रंगों वाले तरबूज अभी कच्चे होते हैं ।

तरबूज के वजन से भी इसकी पहचान की जा सकती है अगर तरबूज जिस साइज के हैं उसे ज्यादा भारी लग रहे हैं पके हुए होते हैं तों ये थे कमाल के ट्रिक्स जिससे आप मीठे तरबूज की पहचान कर सकते हैं।

Share This Article