शायद ही कोई ऐसा घर होगा जहां पानी की टंकी का इस्तेमाल नहीं किया जाता होगा पानी के बड़ी बड़ी टंकी छत पर रखी जाती है ताकि इसमें पानी स्टोर कर सके। इसी पानी को लोग रोजमर्रा के काम में प्रयोग करते हैं ।लेकिन पानी की टंकी को रोज साफ करना मुश्किल है और कई दिनों पर अगर साफ ना किया जाए तो टंकी में गंदगी जमा हो जाती है ।जो कि हमारे सेहत के लिए बहुत ही नुकसानदायक है ।अगर आपके घर पर भी पानी की टंकी गंदी हो चुकी है और आप इसे साफ करना चाहते हैं तो आज हम आप सभी के लिए कुछ ऐसे उपाय लेकर आए हैं जिससे आप आसानी से घर पर लगे पानी की टंकी साफ कर सकते हैं।
- Advertisement -
छत पर लगाई गई पानी टंकी को आसानी से साफ करने का तरीका
पानी की टंकी साफ करने के लिए फिटकरी का इस्तेमाल किया जा सकता है फिटकरी पानी की टंकी को साफ करने के लिए बेहतरीन उपाय हैं ।इसके लिए आपको फिटकरी और पानी का एक घोल बनाना होगा और इस घोल को टैंक के पानी में मिला दे।
- Advertisement -
ऐसा करने से टैंक में की जमा गंदगी नीचे सतह पर बैठ जाएगी इसके बाद टंकी का पानी ऊपर ही ऊपर निकाल ले और फिर स्क्रब की मदद से रगड़ कर टंकी को अंदर से साफ कर ले किसी कपड़े पर डिटर्जेंट लगाकर भी आप इसे साफ कर सकते हैं। इसे अंदर से धोने के बाद सारा पानी बाहर निकालने इसके बाद ही इसमें साफ पानी भरे।
बिना केमिकल के पानी की टंकी का सफाई करने के लिए आप किसी छोटे बच्चे को पानी की टंकी में भीतर भेज सकते हैं और इससे स्क्रब ब्रश की मदद से साफ कर सकते हैं पानी की टंकी साफ करने के लिए आप बर्तन धोने वाला साबुन या डिटर्जेंट का भी प्रयोग कर सकते हैं।