चटपटा लहसुन का अचार बनाने की विधि

yummyindian
2 Min Read

अचार हमारे खाने के टेस्ट को और भी ज्यादा बढ़ा देता है ऐसे तो मार्केट में बहुत तरह के अचार मिल जाते हैं लेकिन घर पर जो आचार बनता है उनका स्वाद कुछ अलग ही होता है लहसुन का स्वाद ज्यादातर सभी लोगों को बहुत पसंद आता है और इसका अचार भी घर पर आसानी से बनकर तैयार हो जाता है आइए जानते हैं घर पर लहसुन का अचार कैसे बनाते हैं

- Advertisement -

लहसुन का अचार बनाने की आवश्यक सामग्री

  • लहसुन – 1/2 कप
  • हींग – 1 पिंच
  • राई – 1 चम्मच
  • मेथी – 1/2 चम्मच
  • सौफ – 1 चम्मच
  • नमक – स्वादानुसार
  • नींबू का रस – 2 नींबू
  • सरसों का तेल – 1/4 कप
  • लाल मिर्च पाउडर – 1 चम्मच
  • हल्दी पाउडर – 1 चम्मच

लहसुन का अचार बनाने की विधि

- Advertisement -
  • लहसुन का अचार बनाने के लिए सबसे पहले लहसुन की कलियों को छीलकर इन का छिलका अलग कर ले
  • मिक्सर जार में मेथी राई सौंफ को दरदरा पीस लें अब एक पैन में सरसों तेल डालकर गर्म करें और गर्म तेल में लहसुन को थोड़ी देर के लिए भुने अब भुने हुए लहसुन में लाल मिर्च पाउडर हल्दी पाउडर हींग मेथी सौंफ राई सभी मसालों को मिला लें और नमक मिलाकर गैस बंद कर दें
  • इसके बाद इसमें नींबू का रस निचोड़े लहसुन का अचार बनकर तैयार हो चुका है इसे एयरटाइट कंटेनर में भरकर रखें इस अचार को आप पराठा या किसी भी मनपसंद व्यंजन के साथ प्रयोग कर सकते हैं

Share This Article