घर से भागेंगे चूहे और दोबारा कभी लौट कर भी नहीं आएंगे इन ट्रिक्स को जरूर अपनाएं

yummyindian
2 Min Read

गांव हो या शहर चूहे हर जगह अपनी धाक जमाए रहते हैं यह हमारे घर में बिन बुलाए मेहमान की तरह बस जाते हैं चूहों की घर आने के बाद घर के सारे सामान इधर-उधर बिखरे रहते हैं और हर जगह गंदगी फैलती है घर में घुसे हुए चूहे बहुत सारी बीमारियां लेकर आते हैं और हम इनसे बहुत ज्यादा परेशान रहते हैं क्योंकि बीमारियों के साथ-साथ यह हमारे कपड़े भी कुतर देते हैं आज हम आप सब के लिए कुछ आसान उपाय लाए हैं जिससे आप आसानी से चूहों से छुटकारा पा सकते हैं और यह फिर घर में दोबारा भी नहीं आएंगे आइए जानते हैं इनके बारे में

- Advertisement -

घर से भागेंगे चूहे और दोबारा कभी लौट कर भी नहीं आएंगे इन ट्रिक्स को जरूर अपनाएं

  1. चूहों को भगाने में फिनायल की गोली इस्तेमाल की जा सकती है फिनायल की गोली को किचन, बाथरूम, स्टोर रूम ,में रख सकते हैं
  2. नेफ़थलीन को तोड़कर पाउडर के रूप में भी इस्तेमाल कर सकते हैं या फिर इस पाउडर को आटे के साथ गूथ कर घर के कोने कोने में लगा सकते हैं इन गोलियों को चावल पर भी डाल कर इस्तेमाल कर सकते हैं इंस की महक से चूहे घर से भाग जाते हैं
  3. बेकिंग सोडा की मदद से भी चूहों को घर से बाहर निकाला जा सकता है लेकिन सोडे को आटे में मिलाकर गूथे और चूहे की आतंक जिस क्षेत्र में हो उस क्षेत्र में रख दें इससे चूहे आसानी से भाग जाएंगे
  4. आप चाहे तो घर के कोनों में नीम की गोलियां भी डाल सकती हैं इनकी वजह से घर में कीड़े मकोड़ों के साथ-साथ चूहों का भी प्रकोप कम हो जाता है

- Advertisement -

TAGGED: ,
Share This Article