रेस्टोरेंट स्टाइल पनीर चिल्ली ड्राई बनाने का तरीका

yummyindian
3 Min Read

अगर आप भी कुछ चटपटा खाने को सोच रहे हैं और रसोई में बहुत ज्यादा देर नहीं बताना चाहते तो यह एकदम परफेक्ट रेसिपी है आपके लिए 15 मिनट से भी कम समय में यह बनकर तैयार हो जाती है और नाश्ते के रूप में इसका आनंद लिया जा सकता है रेसिपी बहुत ही ज्यादा पसंद किया जाता है आप इसमें बहुत तरह की सब्जियां भी ऐड कर सकते हैं जिससे या पौष्टिक भी बहुत होता है आइए जानते हैं रेस्टोरेंट स्टाइल पनीर चिल्ली की रेसिपी कैसे बनाते हैं।

- Advertisement -

ड्राई पनीर चिल्ली बनाने की आवश्यक सामग्री 

  • 200 ग्राम पनीर
  • 1 प्याज
  • 5 लहसुन
  • 1 छोटा चम्मच धनिया पाउडर
  • आवश्यकता अनुसार नमक
  • 1/4 छोटा चम्मच गरम मसाला पाउडर
  • 2 सूखी लाल मिर्च
  • 1 शिमला मिर्च (हरी मिर्च)
  • 1 छोटा चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  • 1 छोटा चम्मच सूखे आम का पाउडर
  • 1 टमाटर
  • 1/4 छोटा चम्मच जीरा
  • 1/4 छोटा चम्मच हींग
  • 2 बड़े चम्मच कटा हरा प्याज
  • 1 बड़ा चम्मच कुंवारी जैतून का तेल

ड्राई पनीर चिल्ली बनाने की विधि 

- Advertisement -

ड्राई पनीर चिल्ली बनाने के लिए एक पैन में तेल गर्म करेंगे और इसमें हींग जीरा भुना हुआ लहसुन सूखी लाल मिर्च डालकर 1 मिनट के लिए फूटने दे, फिर कटे हुए प्याज डालकर 2 मिनट तक भून लें अब कटा हुआ टमाटर और शिमला मिर्च डालकर टॉस करें और एक और 2 मिनट के लिए भुने फिर नमक लाल मिर्च पाउडर धनिया पाउडर आमचूर पाउडर और गरम मसाला डालें और 2 से 3 मिनट के लिए पका ले लेंगे और अच्छे से मिलाते हुए मसालों के साथ कोट करें।

भाप बनाने के लिए दो से तीन चम्मच पानी डालें और जल्दी से सामग्री को अच्छे से मिला ले अब इसमें टोमेटो सॉस सोया सॉस ग्रीन चिली सॉस और व्हाइट विनेगर डालकर मिक्स करें, फिर इसमें कटा हुआ हरा धनिया डालें और आंच बंद कर दे इसे सर्विंग प्लेट में निकालें और कटे हुए हरी प्याज से सजाएं बहुत ही पौष्टिक पनीर चिल्ली ड्राई बनकर तैयार है उसे गरमागरम सर्व करें।

- Advertisement -
Share This Article