घर पर तैयार करें स्वादिष्ट जलेबी सभी को बहुत पसंद आएगी

yummyindian
3 Min Read

अक्सर त्योहार पर हलवाई की दुकान से जलेबी लेकर आते हैं लेकिन हमें पता होता है की हलवाई की दुकान का जलेबी शुद्ध तेल में नहीं बना रहता है जो कि हमारे स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है इसीलिए आज हम इसकी आसान रेसिपी आप सबके लिए लेकर आए हैं इसे आप आसानी से इसे घर पर बना सकते हैं यह हर वर्ग के लोगों को बहुत पसंद आता है अगर आप इसे ठंडी रबड़ी के साथ खाएंगे तो इसका स्वाद और भी ज्यादा अच्छा लगेगा आइए जानते हैं इसे कैसे बनाते हैं

- Advertisement -

जलेबी बनाने की आवश्यक सामग्री

  • 1/2 कप गाढ़ा खट्टा दही
  • 1 1/2 कप घी
  • 3/4 कप चीनी
  • 3/4 कप पानी
  • 3 नींबू वेजेज
  • सजाने के लिए
  • 4 स्ट्रैंड केसर
  • 1 बड़ा चम्मच पिस्ता
  • 1 बड़ा चम्मच दूध
  • आधा कप मैदा

जलेबी बनाने की विधि

- Advertisement -
  • एक बड़े कटोरे में मैदा और दही को एक साथ मिलाकर बढ़िया घोल तैयार करें अगर दही ज्यादा गाढ़ी लग रही है तो आप इसमें थोड़ा पानी भी मिला सकते हैं इसे अच्छे से ब्लेंड करें जब यह चिकना हो जाएगा तो ढक कर कुछ दूर के लिए अलग रख दें
  • अब भारी तले वाले बर्तन में चीनी और पानी ले और इसका चासनी बनाएं ।चासनी को साफ करने के लिए नींबू का रस या दूध की कुछ बूंदे मिला सकते हैं चासनी बनाने के लिए चीनी और पानी को भारी तले वाले बर्तन में डालकर उबाले एक उबाल आजाने के बाद इसमें नींबू का कुछ रस डालें
  • चासनी की गंदगी इसके ऊपर आ जाएगी फिर इसे कलछी की सहायता से निकाल ले चासनी बनकर तैयार हो गई है तो गैस का फ्लेम बंद कर दे।
  • अब मैंदे के घोल को एक पाइपिंग बैग में डालें और
    चौड़ी पेंदी की कड़ाही में तेल गर्म करें तेल जब अच्छे से गर्म हो जाए तब पाइपिंग बैग की सहायता से इसमें जलेबी के आकार बनाएं और सुनहरा होने तक फ्राई करें ।
  • अच्छे से पक जाने के बाद इसे तेल से निकालकर गर्म चासनी में डूबा दे। 2 मिनट बाद इसे बाहर निकाल ले और गरमा गरम परोसें।

Share This Article