घर पर किचन गार्डन में लहसुन का पौधा लगाने का तरीका

yummyindian
2 Min Read

घर पर किचन गार्डन में लहसुन का पौधा लगाने का तरीका

- Advertisement -

आज हम आप सबको घर पर लहसुन का पौधा लगाने की विधि बताने वाले हैं जिससे आप घर पर आसानी से पत्तेदार लहसुन उगा सकते हैं या फिर लंबे अंतराल पर आप इसमें लहसुन की पैदावार भी कर सकते हैं लहसुन का पौधा लगाना बहुत ही आसान है इसे आप अपने किचन गार्डन में आराम से कर सकते हैं आइए जानते हैं लहसुन का पौधा कैसे लगाते हैं

लेहसुन का पौधा लगाने का तरीका

- Advertisement -

इसे लगाने के लिए सबसे पहले लहसुन के बीज को बिना सिले हुए अलग कर लें.अब लहसुन के बीज गमले की मिट्टी में 3 से 4 इंच की गहराई में डालें और मिट्टी को ऊपर से दबा दें.बीज लगाने के बाद ऊपर से खाद डालें.जैविक खाद और कंपोस्ट खाद का ही इस्तेमाल करें.पौधे को रोज धूप दिखाएं और पानी देना न भूलें.जब बीज में अंकुर आ जाएं तो इसमें खाद डालें और नियमित रूप से पानी देते रहें.2 से 3 महीने के अंदर लहसुन के पौधे को काट लें. इतने दिनों में ये बिल्कुल तैयार हो जाता है.

इस विधि से आप लहसउन के पत्ते आराम से उगा सकते हैं और हरे पत्तेदार लहसुन का प्रयोग भोजन बनाने में कर सकते हैं अगर आप पूरी गाठ लहसुन बनाना चाहे तो इन्हें अच्छे से जमीन के भीतर जमने दे एक बार जब यह बिल्कुल तैयार हो जाए तभी बाहर निकाल ले।pic by tips theater

- Advertisement -
Share This Article
Leave a comment