लोग अक्सर अपने घरों में फल फूल और सब्जियां बहुत तरह के उगा लेते हैं यह शौक बहुत अच्छा भी है और फायदेमंद भी है देखा जाए तो हर दृष्टि से यह वातावरण के लिए और खुद के लिए बहुत ही ज्यादा फायदेमंद होता है ।आज हम आप सब के लिए घर पर हरी मिर्ची का पौधा लगाने की टेक्निक लेकर आए हैं जिसे आप 5 स्टेप की मदद से आसानी से घर पर लगा सकते हैं आइए जानते हैं घर पर मिर्ची कैसे लगाते हैं
- Advertisement -
घर पर उगाए मिर्ची का पौधा करने होंगे बस यह पांच काम
- घर पर मिर्ची लगाने के लिए सबसे पहले आपको मिर्ची के बीज तैयार करने हैं आपके घर पर जो भी हरी मिर्ची है उसमें जो मिर्ची थोड़ी लाल हो रही हो उसे फ्रिज से निकालकर 1 दिन के लिए बाहर रखें फिर इसे बीच से काटकर सारे बीच बाहर निकाल लेवे।
- आप चाहे तो इन बीजों को सीधे मिट्टी में भी डाल सकते हैं लेकिन इससे इनका जमने का सक्सेस रेट कम हो जाता है आप पहले इसे टिशू पेपर पर निकालिए और इस पर हल्का पानी स्प्रे कीजिए इसे कवर करके थोड़ी देर के लिए ऐसे ही छोड़ दें
- इसके बाद इसे मिट्टी में डालेंगे आप नॉर्मल गार्डन की मिट्टी में इसे आसानी से लगा सकते हैं बस इसे ज्यादा गहराई में ना रोपे 1 इंच की गहराई काफी होगी नहीं तो यह बीच पनप नहीं पाएंगे मिट्टी में नमी बनाए रखें और इसे 2 से 3 घंटे धूप वाली जगह पर ही रखें
- एक-दो हफ्ते में गमले से बीज जर्मिनेट हो जाएगा यह छोटा पौधा ही बेस बनेगा
- पौधा 1 महीने का हो जाएगा तब इसे निकालकर दूसरे गमले में एक अच्छी पॉटिंग मिक्स के साथ लगाएंगे 2 महीने के बाद इस फल फूल लगने शुरू हो जाएंगे और 3 महीने में इसमें फल और फूल दोनों लगेंगे
- पेड़ में जब मिर्ची उगने लगेगी तब इसे बहुत ज्यादा धूप में ना रखें और ना ही मिट्टी को ज्यादा गिला करें 15 दिन के अंतराल में बनाना पील फर्टिलाइजर का उपयोग करते रहे यह सभी टिप्स अपनाकर आप घर पर हरी मिर्ची का पौधा लगा सकते हैं