घर का सफाई करते वक्त इन चीजों का रखें ध्यान वरना हो सकता है भारी नुकसान

yummyindian
3 Min Read

आप सभी अक्सर घरों की सफाई करते होंगे ताकि घर सुंदर और स्वच्छ दिखे लेकिन आपको कुछ ऐसी बातों का ध्यान रखना चाहिए जिससे घर भी साफ रहे और घर में सामान को और लोगों का नुकसान भी ना हो क्योंकि अक्सर लोग यह गलतियां करते हैं जब वह घर साफ करने जाते हैं तो हम आपको कुछ ऐसे कीजिए बताएंगे जिससे आप ध्यान में रखकर ही अगली बार घर सफाई करेंगे।

- Advertisement -

क्लीनिंग स्प्रे

अक्सर आप स्प्रे के जरिए अपने फर्श  को या किचन के फर्श को साफ कर देंगे लेकिन आपको यह गौर करनी होगी कि क्लीनिंग स्प्रे को डायरेक्ट किसी फर्श पर जा किसी भी जगह पर नहीं मारनी चाहिए इससे आपका और आपके आसपास के लोगों और आपके बच्चों को भारी नुकसान हो सकता है क्योंकि जब आप डायरेक्ट क्लीनिंग स्प्रे किसी पर्स पर या किसी वस्तु पर मारते हैं तो उसकी कुछ ड्रॉप्स जो पूरी तरह से केमिकल होते हैं वह हवा में तैरने लगते हैं जिससे आपके बच्चों के स्वसन के जरिए आपके बच्चों को नुकसान पहुंचा सकती है इसके साथ-साथ आपको भी भारी नुकसान पहुंचा सकती है तो आप स्प्रे को अपने कपड़े के ऊपर स्प्रे करना है फिर आप सफाई करें।

- Advertisement -

स्टेनलेस स्टील की सफाई

बात जब सफाई की हो तो स्टेनलेस स्टील को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। बर्तनों के अलावा किचन में कई ऐसी चीजे होती हैं जो स्टेनलेस स्टील की होती है। कई लोग अपनी किचन में स्टेनलेस स्टील का सरफेस रखना पसंद करते हैं। ऐसे में अगर आप उसकी सफाई कर रही हैं तो सर्कुलर मोशन में करें, क्योंकि इससे सूखने के बाद निशान नहीं पड़ते हैं।

- Advertisement -

अपनी सीसे की सफाई इस तरह से करें

अगर आपके घर में आईना आया आपके घर में शीशे है तो उसकी सफाई जरूर करें लेकिन उस पर आप केमिकल का छिड़काव ना करें आप एक पेपर ले सकते हैं इसके बाद शीशे को भिगोकर पेपर से से पोचे उसके बाद थोड़ा सा सुखी पेपर पर घरेलू नमक डालकर सीसे को धीरे धीरे रगड़ ले जिसके बाद आप उस नमक उसी से से झाड़ दें उसके बाद एक साधारण सूखे पेपर से इस चीज को अच्छे से साफ करें उसके बाद आप किसी से चमक उठेंगे।

 

Share This Article