अक्सर घर में कूलर में पानी ज्यादा दिन तक रह जाने के कारण इनमें गंदी महक आनी शुरू हो जाती है यह बदबू इतनी खराब महकती है कि ऐसा लगता है कि घर में मांस मछली कच्चा पड़ा हुआ है लेकिन इससे भी ज्यादा शर्म तब महसूस होती है जब घर पर कोई मेहमान आ जाता है और वह भी इस गंदी महक को महसूस करता है कई बार लोग दिन में दो-तीन बार पानी बदलते हैं और लोग कूलर में परफ्यूम का भी इस्तेमाल करते हैं लेकिन इससे बदबू कम नहीं होती इस चीज से छुटकारा पाने के लिए आज हम आप सभी के लिए कुछ घरेलू उपाय लेकर आए हैं जिसकी मदद से आप कूलर की बदबू को आसानी से मिटा सकते हैं। आइए इसके के बारे में जानते हैं
- Advertisement -
कूलर की बदबू मिटाने के असरकारक उपाय
कूलर की बदबू को खत्म करने के लिए आपको कुलर के पानी को बदलते रहना चाहिए और इसमें पुराना पानी बिल्कुल नहीं छोड़ना चाहिए बदबू से निजात पाने के लिए आप इसे हफ्ते में एक बार धूप जरूर दिखाएं और साइड की प्लेट निकालकर धूप में रखें इससे इसका सारा पानी सूख जाएगा और फंगस के साथ बदबू भी मिट जाएंगे
- Advertisement -
हफ्ते में एक बार आपको कूलर को जरूर साफ करना चाहिए और इसकी साइड की प्लेट्स को निकालकर साफ पानी से धोना चाहिए
मार्केट में मिलने वाला परफ्यूम ज्यादा देर तक नहीं टिकता है इसीलिए आपको कुलर को अच्छा महक देने के लिए इसमें गुलाब का प्रयोग कर सकते हैं या फिर आप इसमें कोई भी होममेड परफ्यूम डाल सकते हैं इससे कूलर की गंदी बदबू नहीं आएगी।