अगर आपके पास चाय की पुरानी छलनी रखी हुई है तो हम इसे यूज करने की कई सारी विधि आपको बता रहे हैं जिसके इस्तेमाल से आप इसे बेकार नही समझेंगे और और इसका प्रयोग भी आप कर सकते हैं आइए जानते हैं पुरानी चाय की छन्नी यूज़ करने के कुछ बेहतरीन तरीके।
- Advertisement -
चाय की पुरानी छलनी का प्रयोग आप रंगोली बनाने के लिए कर सकते हैं। यह रंगोली बनाने में काफी सहायता करती है अगर आप रंग को इसके ऊपर रखकर तब रंगोली भर सकते हैं तो कम रंग में बहुत बढ़िया सी रंगोली बन कर आ जाती है।
बीज उगाने के लिए कर सकते हैं प्रयोग
- Advertisement -
अगर आप बीज को अंकुरित करके पौधे बनाना चाहते हैं तो जब तक बीज अंकुरित नहीं होते तब तक चाय छन्नी को आप मिट्टी और वर्मी कंपोस्ट मिलाकर उसे भर दे और इसमें बीज को अंकुरित करें।
पुरानी चाय की छन्नी फ्लेवर देने का भी काम कर सकती है चाय के पुरानी छावनी में जीरा सौंफ गुलाब की पत्तियां रखे और और इसको एक कप के ऊपर रखे फिर इसमें से गर्म पानी को छाने पानी में ना बढ़िया फ्लेवर आएगा बल्कि सौंफ और जीरे का गुनगुना पानी आपके पेट की समस्याओं के लिए भी अच्छा साबित होगा।
- Advertisement -
चाय की छन्नी का उपयोग आप बच्चों के ड्राइंग बनाने में कर सकते हैं चाय की चलनी की मदद से आप अलग-अलग शेप की ड्राइंग बच्चों को सिखा सकते हैं यह आर्ट सिखाने का अच्छा तरीका हो सकता है।
चाय की छन्नी को आप धूपबत्ती का स्टैंड भी बना सकते हैं इससे कचरा भी कम होगा और आपका घर भी महकने लगेगा
चिड़ियों को दाना देने का काम हम सब को अच्छा लगता है तो आप चाय की छन्नी को बालकनी अथवा छत से चिपका कर उसमें अनाज के दाने रखकर बर्ड फीडर पर बना सकते हैं जहां चिड़िया आकर अपना दाना खा जाएंगे
किचन का बतर्न स्क्रबर सूखा रखने के लिए पुरानी चाय छलनी का प्रयोग कर सकते हैं।