किचन के यह 10 बेहतरीन टिप्स आपको बहुत काम आएंगे रोजमर्रा की जिंदगी में इसे जरूर अपनाएं
- Advertisement -
- दूध उबालने वक्त इस पर लकड़ी का बड़ा चम्मच रख दे इससे दो भगोने से बाहर नहीं गिरेगा
- हरी मिर्च को लंबे समय तक फ्रेश रखना चाहते हैं तो इसकी डंठल हटा कर इसे एयर टाइट डिब्बे में रखकर फ्रिज में स्टोर करें यह ज्यादा समय के लिए ताजी बनी रहेंगी
- अगर किचन में कोई चिपचिपी चीज गिर गई है तो इसके ऊपर ब्लीच डालें और स्क्रबर से रगड़ कर साफ़ करें इसकी चिपचिपाहट बिल्कुल साफ हो जाएगी
- अगर आप फ्रिज को साफ करना चाहते हैं तो इसे अंदर से साफ करने के लिए गर्म पानी और बेकिंग सोडा का प्रयोग करें इससे आप का फ्रिज बहुत ही आसानी से साफ हो जाएगा
- फ्लोर को साफ करने के लिए एक कप सिरके को गर्म पानी में डालकर फर्श को साफ करें इससे यह बहुत आसानी से चमकने लगता है
- अगर आपको घर में तिलचट्टे परेशान कर रहे हैं तो रसोई घर के कोनों पर बोरिक पाउडर छिड़के इससे तिलचट्टे भाग जाएंगे
- अगर चीटियां बहुत ज्यादा हो चुकी है तो ट्यूबलाइट या बल्ब के पास प्याज की दो गांठ को धागे में बांधकर लटका दे इसकी महक से चीटियां भाग जाती हैं
- अगर आप क्रिस्टल क्लियर बर्फ जमाना चाहते हैं तो पहले पानी को उबाल लें और इसके बाद इसे ठंडा करें ठंडा करने के बाद इसे साफ कपड़े से छान के उसके बाद बर्फ जमाए
- हरी सब्जियों को धोकर काटने से इनकी पौष्टिकता नष्ट नहीं होती
- सलाद हमेशा सर्व करते समय नमक डालें नहीं तो यह पानी छोड़ देता है