किचन के कुछ मददगार टिप्स और ट्रिक्स जिनसे आपका किचन का काम बहुत ही आसान हो जाएगा

yummyindian
3 Min Read

घर की महिलाएं सभी चीजों का बहुत अच्छे से ख्याल रखती हैं कोई भी चीज इधर से उधर नहीं जाती। किचन हो या बाथरूम यह सभी चीज की जिम्मेदारी उठाती हैं और रोजमर्रा का काम बहुत ही मेहनत और लगन के साथ करती है।लेकिन यह सारे काम करते हुए वह एक बात जरूर सोचते हैं यह काश यह काम थोड़ा आसान हो जाता या फिर हम इसे आसानी से कर पाते। इन्हीं सब परेशानियों से बचने के लिए आज हम आप सभी के लिए किचन टिप्स लेकर आए हैं ।जिसकी मदद से आप आसानी से किचन के कुछ काम झटपट कर पाएंगे आइए जानते हैं

- Advertisement -

किचन के कुछ मददगार टिप्स और ट्रिक्स जिनसे आपका किचन का काम बहुत ही आसान हो जाएगा

  • अक्सर लगातार पानी का यूज़ करते करते थर्मोस्टील बोतल गंदी हो जाती है इसे साफ करने के लिए आप कोलगेट को बोतल में डाल कर ऊपर से पानी डालकर अच्छी तरीके से झाग बनाएं ।
  •  मीठी चीजों पर से मक्खियां मच्छर भगाने के लिए आप नींबू में लॉन्ग लगाकर फल या जूस के आदि के साथ रख सकते हैं इसे मक्खी मच्छर उस जगह पर नहीं आते हैं।
  •   बरसात के मौसम में अक्सर सूजी मैदा या बेसन खराब हो जाते हैं उन्हें सफेद कीड़े पड़ जाते हैं। अगर आप भी इन चीजों से परेशान हैं तो आप नीम के पत्ते या तेजपत्ता की पोटली बनाकर सूजी मैदा या बेसन के डिब्बे में रख सकते हैं। ऐसा करने से इसमें कीड़े नहीं लगते हैं इसी के साथ आप इन डिब्बों को जब फ्रीज में स्टोर करेंगे तब इसमें महीनों कीडे नहीं लगेंगे।
  • हैंड वाश यूज करते तो ढेर सारा हाथों पर निकल जाता है तो इसके स्प्रे वाले हिस्से के नीचे एक रबड़ लेकर चारों तरफ से घुमाते हुए लगा दे। इसके बाद जब आप हैंडवाश का स्प्रे दबआएंगे तो एक बार में कम और जरूरत भरे हैंडवाश बाहर आएगा।
  • अगर दूध उबालते वक्त आपको कहीं 10 मिनट के लिए जाना पड़ जाए और आप को डर है कि दूध उबल कर नीचे गिर जाएगा तो आप इसमें एक कटोरी डाल दें इससे दूध उगलेगा तो जरूर लेकर नीचे नहीं गिरेगा।
  • बेसन के पकोड़े की रेसिपी बनाने के लिए अगर चावल का आटा नहीं है तो इसकी जगह पर सूजी का प्रयोग करें।
  • पकौड़ी तेल कम सोखे इसके लिए पकोड़े बनाते वक्त तेल का आंच एकदम हाई रखें और इसमें थोड़ा सा नमक भी डालें।
  • अरबी के पत्तों की पकोड़े बनाते समय इसमें अधिक मात्रा में खटाई का प्रयोग करें जिससे यह आपके गले को खुजली नहीं करेंगे।

- Advertisement -

TAGGED:
Share This Article