घर की सफाई के लिए लोग अक्सर कोई ना कोई तरीका अपनाते ही रहते हैं लेकिन जब बात किचन की सफाई की आती है तो इस पर जमी हुई जिद्दी तेल मसाले की गंदगी से सब के पसीने छूटने लगते हैं हमारे किचन में ऐसी कई सारी चीजें हैं जिसके इस्तेमाल से हम इसकी सफाई कर सकते हैं इसके लिए किचन में मौजूद बेकिंग सोडा और सिरका एक अचूक उपाय है आमतौर पर यह सभी किचन में आसानी से मिल जाते हैं आइए जानते हैं इनकी सहायता से किचन की सफाई कैसे करते हैं
- Advertisement -
किचन की चिपचिपी गंदगी को साफ करें सिरके से ,जाने कैसे करना है
गैस पर अक्सर खाना बनाते वक्त रेसिपी गिर जाती हैं और जल जल कर इस पर गंदगी जमा हो जाती है इसे साफ करने के लिए आपको इसपर बेकिंग सोडा और सिरका को लगाकर 15 मिनट के लिए छोड़ देना है इसके बाद इसे स्क्रबर की सहायता से रगड़े और भिगोए हुए कपड़े से पोंछ ले
- Advertisement -
सिंक की सफाई के लिए आप विनेगर और बेकिंग सोडा का प्रयोग कर सकते हैं सिरका डालकर बेकिंग सोडा का पेस्ट बनाएं और इसे किचन सिंक के ऊपर डाल कर छोड़ दें धीरे धीरे ये किचन की सिंक की पाइप में चला जाएगा और पाइप की जमी गंदगी आसानी से साफ हो जाएगी
किचन केबिनेट को साफ करने के लिए बेकिंग सोडा और सिरका मिलाकर स्प्रे तैयार करें और इस स्प्रे को कैबिनेट के ऊपर छिड़क कर 15 मिनट छोड़ने के बाद इसे साफ करें।