गर्मी के मौसम में अक्सर पैर टैनिंग की वजह से काले पड़ जाते हैं अगर आपके साथ भी ऐसा हो चुका है तो आप समझ सकते हैं कि टेनिंग को दूर करने में हमें कितनी जद्दोजहद करनी पड़ती है गर्मी के मौसम में अक्सर पैरों का बुरा हाल होता है इसके लिए हम ब्यूटी पार्लर जाकर ढेर सारा समय और पैसे भी खर्च करते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं ब्यूटी पार्लर ना जाकर आप यह काम घर पर भी आसानी से कर सकते हैं आज हम आप सब के लिए घर पर ही पेडीक्योर करने की टेक्निक लेकर आए हैं जिससे आप आसानी से घर पर पेडीक्योर कर लेंगे आइए इसे जानते हैं
- Advertisement -
घर पर पेडीक्योर करने का तरीका
- पेडीक्योर करने के सबसे पहले स्टेप में आपको नाखून को काट लेना है और नेल रिमूवर से नेल पेंट रिमूवर से नेल पॉलिश को साफ कर लेना है फिर नेल बफर से नाखून के कोनों को मनचाहा आकार दे दे
- अब अपने पैरों को गुनगुने पानी से भरे हुए तब में भिगोए और इसमें दो चमच शैंपू ऐसे भी डालें 10 मिनट तक भिगोकर रखें और तलवों से पैरों को रगड़े इसे इससे पैरों में सूजन भी कम हो जाती है और पैर मुलायम भी हो जाते हैं
- अब बारी है पैर और नाखून को साफ करने की एक बाल्टी में गुनगुना पानी करके एप्पल साइडर विनेगर और दो चम्मच बेकिंग सोडा डालकर अच्छी तरीके से मिलाएं 5 मिनट तक अपने पैरों को इस में भिगोए रखें इससे आपके पैरों की गंदगी और टैनिंग खत्म हो जाएगी इसके बाद पैरों को साफ करें और कपड़े से पोंछ ले
- अब बारी है पैरों को स्क्रब करने की नींबू के रस में चीनी मिलाकर एक पेस्ट तैयार करें और इसे ब्रश की सहायता से पैरों पर रगड़े इसे पैरों की मृत त्वचा निकल जाती है 4 से 5 मिनट तक ऐसा करने के बाद पैरों को अच्छे से धो लें
- अब बारी है पैरों पर पैक लगाने की मुल्तानी मिट्टी गुलाब जल ग्लिसरीन नींबू का रस सभी चीजों को मिक्स करके एक पैक तैयार करें और इसे दोनों पैरों पर लगाए अच्छे से सूख जाने के बाद पानी से धोकर तौलिए से पोंछ ले इतना प्रोसेस करने के बाद आप देखेंगे आपके पैर पहले से कहीं ज्यादा चमक रहे होंगे।