अगर आपके घर में भी स्विच बोर्ड काले पड़ चुके हैं और आप साफ करना चाहते हैं तो आज हम आपसे के लिए कुछ बेहतरीन तरीके ले आए हैं जिससे आप आसानी से सावधानीपूर्वक स्विच बोर्ड की सफाई कर सकते हैं इसमें ज्यादा खर्चा और ज्यादा मेहनत की भी जरूरत नहीं है हम आपको ऐसी चीजें बताएंगे जो हर घर में उपलब्ध रहती हैं
- Advertisement -
स्विच बोर्ड साफ करने का तरीका
- सबसे पहली चीज है नेल पॉलिश रिमूवर आम भाषा में से थिनर भी कहा जाता है अगर आप गंदे हो चुके स्विच बोर्ड की सफाई करना चाहते हैं ।
- तो कॉटन के कपड़े में थोड़ा सा थिनर लगाइए और इसे स्विच बोर्ड पर रगड़े अगर ये थोड़ी देर में स्विच बोर्ड साफ हो जाएगा अगर आपके पास नेल पॉलिश रिमूवर नहीं है या खत्म हो गया है तो
- इसकी जगह पर आप टूथपेस्ट का यूज कर सकते हैं कॉटन के कपड़े में हल्का सा टूथपेस्ट लगाएं और इससे स्विच बोर्ड की सफाई करें थोड़ी देर में यह बिल्कुल साफ हो जाएंगे
- लेकिन इन्हें साफ करने के लिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना है जैसे कि स्विच बोर्ड की सफाई करते हुए किसी भी तरह का स्प्रे यूज ना करें हमेशा बिजली की सप्लाई बंद करके ही काम करें अगर आपके घर में एमसीबी स्विच लगा हुआ है तो उसे बंद करने के बाद क्लीनिंग करें और पैरों में रब्बर की चप्पल पहन कर रखें।