आज का आर्टिकल आप सबके लिए बहुत ज्यादा यूज़फुल होने वाला है अक्सर गर्मी के दिनों में हमारे कोहनी में या फिर घुटनों में टैनिंग की वजह से कालापन आ जाता है और हमें शर्मिंदगी महसूस होने लगती है हम इसके लिए बहुत सारे महंगे उत्पाद का प्रयोग करते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कुछ घरेलू नुस्खों की मदद से आप इस काली कोहनी और घुटनों से छुटकारा पा सकते हैं आइए जानते हैं यह उपाय
- Advertisement -
काले पड़े हैं घुटने और कोहनी तो साफ करें मात्र ₹10 के सामान से
जब भी कभी आप बाहर निकले तो कोहनी और घुटनों के ऊपर अच्छी तरीके से सनस्क्रीन लगाना चाहिए। कोहनी भी कड़ी धूप के संपर्क में आती है जो कि आपकी त्वचा की कोशिकाओं को खराब करती है अगली बार जब भी आप धूप में बाहर निकले तो सनस्क्रीन जरूर लगाएं
- Advertisement -
आप कोहनी को साफ करने के लिए एक नींबू के रस का भी प्रयोग कर सकते हैं यह बेहतर एक्सफोलिएटर का काम करता है नींबू को आधा काटकर इसे कोहनी पर 10 मिनट के लिए रगड़े फिर इसका रस सूखने दें फिर इसे आप ठंडे पानी से धो लें लेकिन हर ट्रीटमेंट के बाद कोहनी पर मॉश्चराइजर लगाना ना भूले ।
आपको कोहनी को हल्दी दो शहद और दूध से भी साफ कर सकते हैं हल्दी में एंटीसेप्टिक गुण होते हैं और दूध ब्लीच का काम करता है जबकि शहद रूखी त्वचा को मॉश्चराइजर का काम करता है तीनों को मिलाकर एक चिकना पेस्ट बना लें और जो भी डार्क एरिया उसमें कम से कम 20 मिनट के लिए लगाकर छोड़े ।अपने हाथों को गीला कर के कुछ मिनट के लिए रगड़े फिर ठंडे पानी से धो लें इसे कोहनी बिल्कुल साफ हो जाएंगे
- Advertisement -
आप इसे बेकिंग पाउडर से भी साफ कर सकते हैं या फिर आप बेकिंग सोडा का भी प्रयोग कर सकते हैं पानी की सहायता से बेकिंग सोडा का पेस्ट बना लें और 5 मिनट के लिए कोहनी और घुटनों पर लगाकर छोड़े 5 से 7 मिनट के बाद इसे रगड़ना शुरू करें और अच्छे से धो कर सुखा लें इसके बाद आप तुरंत इस पर मोशुराइजर लगाएं आप देखेंगे कि आसानी से साफ हो चुकी है